
Canadian Businessman burns money
ओटावा। कनाडा ( Canada ) के एक बिजनेसमैन ( Businessman ) ने अजीबो गरीब कारनामा किया है। इस बिजनेसमैन ने 7.13 करोड़ रुपए (10 लाख डॉलर) जलाकर खाक कर दिया। यह सब सिर्फ इसलिए किया ताकि उसे तलाक ( Divorce ) के बाद अपनी पत्नी को रकम न देनी पड़े। 55 वर्षीय ब्रूस मेककॉनविले ने खुद अदालत में यह बात स्वीकार की है।
सितंबर और दिसंबर में जलाई राशि
ब्रूस ने अदालत को बताया कि पिछले साल के सितंबर और दिसंबर में उसने ये रकम जला डाली थी। हालांकि, उसके पास अपने इस कारनामे का कोई सबूत नहीं है। लेकिन उसने अदालत में पैसे निकालने के बाद मिली रसीदें पेश की हैं। जिसके बाद उसको सजा भी सुनाई गई। ब्रूस को अदालत ने अवमानना का दोषी मानते हुए 30 दिन की सजा सुनाई है।
जज ने लगाई जोर की फटकार
अदालत में रखे अपने बयान में ब्रूस ने कहा कि वह पत्नी की तलाक प्रक्रिया से चिढ़ गया था। इसी झल्लाहट में उसने पैसे जला दिए। यह बात सुनकर जज ने भी उसको फटकार लगाई थी। जज ने कड़े ब्रूस को सख्त शब्दों में डांटते हुए कहा चिढ़ निकालने के जुनून में उसने अदालत का भी मजाक बनाया और अपने बच्चों के हितों की भी अनदेखी की है।
Updated on:
12 Feb 2020 10:25 am
Published on:
12 Feb 2020 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
