27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिली: समुद्र में तैरता मिला गुम हुए विमान का मलबा, जानिए पूरा मामला

सोमवार शाम को चिली का C-130 विमान उड़ान भरने के बाद हुआ था लापता उड़ान भरते वक्त विमान में सवार थे कुल 38 लोग

2 min read
Google source verification
Chile missing C-130 plane

सैंटियागो। चिली से दो दिन पहले लापता हुए विमान को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। चिली के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें एक विमान का मलबा बरामद हुआ है। माना जा रहा है कि यह सोमवार को लापता हुए विमान का ही है। अधिकारियों का कहना है कि जहां से C-130 हरक्यूलिस कार्गो विमान गुजरा था, मलबा उससे 30 किमी (19 मील) दूर तैरता पाया गया है।

आंतरिक ईंधन टैंक मलबा?

सोमवार को वायुसेना के इस विमान ने अंटार्कटिक के लिए उड़ान भरी थी, जिसमें 38 लोगों सवार थे। यह मलबा ड्रेक पैसेज नाम के जलाशय में देखा गया। वायु सेना के कमांडर एडुआर्डो मस्जिदिरा ने बुधवार मीडिया को इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने आशंका जताई कि 'मलबा आंतरिक ईंधन टैंक के स्पंज का अवशेष हो सकता है।' उन्होंने कहा कि वायु सेना इसकी जांच कर रही है कि ये विमान का ही हिस्सा था या नहीं।'

आपको बता दें कि सोमवार शाम को C-130 विमान के उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद विमान के साथ स्थानीय समय के अनुसार 6.13 (21:13 GMT) पर संपर्क छूट गया था। विमान ने पुंटा एरेनास से उड़ान भरी थी।

बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया

चिली की वायु सेना ने विमान के एयर पाथ का एक नक्शा जारी किया। इसमें दिखाया गया है कि यह सोमवार को 19:17 बजे राष्ट्रपति एडुआर्डो फ्रेई मोंटाल्वा के पास था। बतादें कि विमान के लापता होने के तुरंत बाद एक बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इसके तहत विमान को हवा और समुद्र में ढूंढा जा रहा था। जहां अर्जेंटीना, ब्राजील, यूके और उरुग्वे ने बर्फीले पानी में विमान को खोजने में मदद करने के लिए विमानों को भेजा, वहीं अमरीका और इजराइल ने इसके लिए सैटेलाइट इमेज उपलब्ध कराया।

विमान में यह थे सवार

एक अधिकारी ने बताया कि कुल 38 यात्रियों में तीन चिली के सैनिक थे, दो नागरिक थे जिन्हें इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन फर्म इंप्रोज़र ने सैन्य अड्डे पर काम करने के लिए नियुक्त किया था। इसके अलावा एक छात्र था और शेष 15 यात्री वायु सेना के सदस्य थे।