8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूस और चीन के बीच बढ़ी नजदीकियां, सर्वोच्च सम्मान से नवाजे जाने के बाद पुतिन बोले शी मेरे ‘बेस्ट फ्रैंड’

अमरीका से बढ़ते दबाव के बीच बढ़ी रूस-चीन की नजदीकियां, चीन ने पुतिन को दिया फ्रेंडशिप मेडल तो पुतिन ने शी को बताया बेस्ट फ्रेंड...

2 min read
Google source verification
china

रूस और चीन के बीच बढ़ी नजदीकियां, सर्वोच्च सम्मान से नवाजे जाने के बाद पुतिन बोले शी मेरे 'बेस्ट फ्रैंड'

नई दिल्ली। कहते हैं दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है...यही वजह है कि चीन और रूस के बीच इन दिनों नजदीकियां बढ़ रही हैं। आप सोच रहे होंगे ये दोनों दुश्मन किसके हैं...तो आपको बता दें कि इन दोनों को फिलहाल अमरीका से परेशानी है क्योंकि अमरीका इन दोनों ही देशों पर दबाव बनाए हुए हैं। बहरहाल पुतिन और शी जिनफिंग की दोस्ती के चर्चे अब पूरी दुनिया में चल रहे हैं। दरअसल रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन ने चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग को अपना 'बेस्‍ट फ्रेंड' बताया है। वहीं दूसरी तरफ किंगदाओ में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) समिट शुरू होने से पहले शुक्रवार को चीन की राजधानी बीजिंग स्थित ग्रेट हॉल में पुतिन को जिनपिंग की ओर से फ्रेंडशिप मेडल दिया गया।


विदेशी नेता को दिए जाने वाला सर्वोच्च सम्मान
चीन की ओर से पुतिन को दिया गया फ्रेंडशिप मेडल किसी विदेशी नेता को दिया जाने वाले सर्वोच्च सम्मान है। 700 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी में चीन ने रूप के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को इस सम्मान से नवाजा है। आपको बता दें कि ये मेडल चीन के आधुनिकीकरण में अहम योदगान देने औऱ दुनिया में शांति की पहल में मदद करने के लिए दिया जाता है।

इसलिए अमरीका दोनों देशों का दुश्मन
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दोनों देशों पर बढ़ाए जा रहे दबाव के कारण ही रूस और चीन ने अपनी दोस्ती को नया आयाम दिया है। दरअसल अमरीका ने दोनों देशों (रूस-चीन) को अपना आर्थिक विरोधी करार दिया है। यही नहीं अमरीका ने इन्हें ऐसे देश के तौर पर भी बताया है जो उसके हितों और मूल्यों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।


अमरीका की बढ़ सकती है चिंता
रूसी राष्ट्रपति पुतिन 8 से 10 जून तक चीन की आधिकारिक यात्रा पर हैं। पुतिन ने यह बात चीन के नेशनल ब्रॉडकास्‍टर को दिए इंटरव्‍यू में कही है। पुतिन के इस बयान और चीन से बढ़ती नजदीकियां अमरीका के लिए चिंता का कारण बन सकती हैं। पुतिन ने कहा है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर हर मुश्किल से चुनौतीपूर्ण हालातों में भी मजबूती से खड़े रहे हैं। यही नहीं उन्होंने रूस और चीन के बीच साझेदारी को भी खासी अहमियत दी। आपको बता दें कि शी जिनपिंग आजीवन चीन के राष्‍ट्रपति रहेंगे। वहीं ब्लादिमीर पुतिन भी हाल में चुनाव जीतकर चौथी बार देश के राष्ट्रपति बने हैं। ऐसे में दोनों ही राष्ट्राध्यक्षों के पास नजदीकियों को और प्रगाढ़ करने के लिए लंबा वक्त है ।


..जब मिलेंगे शीद, पुतिन और मोदी
शानदोंग प्रांत के क्विंगदाओ में नौ और दस जून को होने वाले 18वें एससीओ शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन सहित दुनिया के कई नेता शिरकत करेंगे। चीन में भारत के राजदूत गौतम बम्बावाले के मुताबिक उम्मीद है कि शिखर सम्मेलन काफी सफल रहेगा।