scriptChina-India Standoff: भारत के श्रीराम ने ‘ड्रैगन’ को मार गिराया…ताइवान ने बनाया Photo of the Day | china india standoff taiwan media pic of the day ram takes on dragon | Patrika News

China-India Standoff: भारत के श्रीराम ने ‘ड्रैगन’ को मार गिराया…ताइवान ने बनाया Photo of the Day

locationनई दिल्लीPublished: Jun 18, 2020 10:11:53 am

Submitted by:

Naveen

-India-China Standoff Update: लद्दाख में गलवान घाटी ( Galvan Valley ) में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल ( LAC ) पर भारत और चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद ( 20 Soldiers Martyred ) हो गए।-जिसके बाद ताइवान ( Taiwan ) और हांगकांग ( Hong Kong ) समेत कई देश चीन की धोखेबाजी के प्रति रोष जता रहे हैं।-हांगकांग के सोशल मीडिया ( Social Media ) से एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें भगवान श्रीराम ( Lord Shriram ) को चीन के ड्रेगन की तरफ तीर चलाते हुए दिखाया गया है।
 

china india standoff taiwan media pic of the day ram takes on dragon

China-India Standoff: भारत के श्रीराम ने ‘ड्रैगन’ को मारा गिराया…ताइवान ने बनाया Photo of the Day

India-China Standoff Update: लद्दाख में गलवान घाटी ( Galvan Valley ) में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल ( LAC ) पर भारत और चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद ( 20 Soldiers Martyred ) हो गए, जिसके बाद देशभर में चीन ( China ) के खिलाफ आक्रोश है। ताइवान ( Taiwan ) और हांगकांग ( Hong Kong ) समेत कई देश चीन की धोखेबाजी के प्रति रोष जता रहे हैं।

https://twitter.com/TaiwanNews886/status/1273199786200457216?ref_src=twsrc%5Etfw

इसका सोशल मीडिया पर उदाहरण भी सामने आया है। हांगकांग के सोशल मीडिया ( Social Media ) से एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें भगवान श्रीराम ( Lord Shriram ) को चीन के ड्रेगन की तरफ तीर चलाते हुए दिखाया गया है। तस्वीर में लिखा गया है, ‘We conquer, We kill’ यानी हम जीतते हैं, हम मारते हैं। इस तस्वीर को ताइवान की मीडिया ने फ्रंट हैडलाइन बनाया है। प्रमुख अखबार ताइवान टाइम्स ने इसे ‘फोटो ऑफ द डे’ कहा।

https://twitter.com/TarunKu42738580/status/1273234469298802688?ref_src=twsrc%5Etfw

भारत को समर्थन
इस तस्वीर से साफ जाहिर होता है कि हांगकांग से लेकर ताइवान तक देश भारत के समर्थन में है। यह तस्वीर एकता की मिसाल पेश करती है। बताया जा रहा है कि इस तस्वीर को भारतीय मूल के ही डिजाइनर ने तैयार की है। बता दें कि चीन ताइवान को अपना हिस्सा बताता है। लेकिन, ताइवान खुद को चीन का हिस्सा नहीं मानता। चीन ने ताइवान को कई बार धमकियां भी है। वहीं, चीन ने हॉन्ग कॉन्ग पर नया सुरक्षा कानून लागू करने की जबरदस्ती की। यही वजह है कि यहां चीन के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

https://twitter.com/JLeelsar/status/1273245880955686916?ref_src=twsrc%5Etfw

हम भारत के साथ
भगवान श्रीराम की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हांगकांग के एक नागरिक ने फोटो पर ट्वीट करते हुए लिखा, मैं हांगकांग के एक नागरिक के रूप में भारत के लोगों का समर्थन करता हूं, और मुझे विश्वास है कि मेरे साथी भी आपके साथ होंगे। इसी तरह एक ने लिखा, आपराधिक चीनी शासन के खिलाफ लड़ने में भारत का समर्थन करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो