
महिला ने कार से खोया नियंत्रण और चंद सेकेंड में 4.5 करोड़ की फरारी हो गई तबाह
नई दिल्ली। एक नई कार खरीदते वक्त हमारे जहन में एक बात होती है अब इस कार से हम खूब सवारी करेंगे। ऐसे में कार लग्जरी या फिर स्पोर्ट्स कैटेगरी की हो तो सपने थोड़े और बढ़ जाते हैं। लेकिन आपके सपनों पर तब ब्रेक लग जाता है जब शोरूम से घर लाते वक्त ही आपकी कार बेकार हो जाए। नहीं समझे तो हम समझाते हैं...चीन में एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है, इस महिला के कार के शोरूम से एक नई फरारी कार खरीदी। अब आप सोच ही सकते हैं कि फरारी खरीदते समय कोई भी कितना उत्साहित होगा। इस महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही था, अपने दोस्तों के साथ इस महिला ने कार को शोरूम से निकाला और स्टेयरिंग पर हाथ रखते हुए कार की तारीफ में कहा कितना 'अमेजिंग' है...
...और बिगड़ गया कार का बैलेंस
महिला के मुंह से निकले इन शब्दों के तुरंत बाद ही महिला कार से अपना नियंत्रण खो बैठी और उसकी ये कार सीधे पास लगे बैरियर में जा घुसी। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि वो बैरियर तोड़ती हुई दूसरी तरफ खड़ी एक अन्य कार में जा घुसी। इस टक्कर में कार पूरी तरह तबाह हो गई। हालांकि गनीमत ये रही कि कार में बैठी महिला और उसके साथियों को मामूली चोटें ही आईं।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
नई नवेली इस कार की तबाही का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह एक व्यस्त सड़क पर महिला कार का कंट्रोल खो देती है और अपनी फरारी को सीधे मेटल ट्रैफिक बैरियर में घुसा देती है। यह फरारी केवल एक अन्य कार से ही नहीं टकाराती बल्कि कई कारों से टकराती है। घटना के बाद महिला और उसके साथी बाहर निकलकर अपनी करोड़ी कार के काबड़ में तब्दील हालात को देख रहे हैं, उन्हें शायद यकीन नहीं हो रहा है कि जिस लग्जरी कार को कुछ समय पहले खरीदते समय वो बड़े-बड़े सपने देख रहे थे वो अब कबाड़ बनकर सड़क पर पड़ी है।
आपको बता दें कि चीन में फरारी 458 को खरीदने और इम्पोर्ट करने की कीमत लगभग 4.5 करोड़ रुपए पड़ी थी, लेकिन वह इस कार का थोड़ा भी आनंद नहीं ले पाई। यह रेड स्पोर्ट कार पूरी तरह क्रैश हो गई। जिसने भी देखा वह हैरान था।

Published on:
24 Jun 2018 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
