
बीजिंग। स्पेन की राजधानी मेड्रिड में सोमवार को संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन महासभा का उद्घाटन हुआ। इस महासभा का मुख्य विषय पेरिस समझौते के कार्यान्वयन की ठोस नियमावलियों में अनसुलझे मुद्दों पर वार्ता पूरी करना है। इस दौरान चीनी प्रतिनिधिमंडल ने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विभिन्न पक्षों को जलवायु परिवर्तन के निपटारे के लिए फौरन ही व्यावहारिक कदम उठाना चाहिए।
पांच साल इतिहास में सबसे ज्यादा गर्म
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते समय कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए अब नाजुक समय आ गया है। उन्होंने विश्व जलवायु संगठन के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि वायु में ग्रीन गैस का अनुपात नए रिकार्ड पर जा पहुंचा है। पिछले पांच साल इतिहास में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी थी। बर्फ की परत पिघल रही है। समुद्री स्तर बढ़ने की गति उम्मीद से काफी तेज हो रही है। उन्होंने विभिन्न पक्षों से मतभेद दूर कर समानताएं बनाने की अपील की।
चीन का महासभा में बयान
इस महासभा में भाग ले रहे चीनी प्रतिनिधिमंडल के उप महासचिव लू शिन मिन ने बताया कि चीन पेरिस समझौते के कार्यान्वयन की ठोस नियमावलियों की वार्ता पूरा करने को बढ़ाएगा। इस के साथ ही चीन की आशा है कि पूंजी के मुद्दे पर सकारात्मक प्रगति होगी और वर्ष 2020 के पहले किये गए वायदों की समीक्षा की जाएगी।
Updated on:
04 Dec 2019 09:44 am
Published on:
04 Dec 2019 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
