17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन के अरबपति ने खरीदी दूसरी सबसे महंगी पेंटिंग

पूर्व टैक्सी ड्राइवर लियू ने इस पेंटिंग के लिए टेलीफोन पर बोली लगाई थी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Nov 11, 2015

Painting

Painting

बीजिंग। अरबपति बने एक पूर्व टैक्सी ड्राइवर लियू यिकिअन ने मंगलवार को पुष्टि की कि उन्होंने एक नग्न महिला की ऐसी पेंटिंग खरीदी है, जो आज तक नीलामी में नीलाम हुई दूसरी सबसे महंगी पेंटिंग है। यह इतालवी चित्रकार अमेदिओ मोदिग्लिआनी ने बनाई थी। 'नू कोचे' पेंटिंग सोमवार रात क्रिस्टी न्यूयॉर्क में 17.04 करोड़ अमेरिकी डॉलर में बिकी। इसमें एक महिला नग्न अवस्था में नजर आ रही है।

न्यूयॉर्क में क्रिस्टी के पूर्व उपाध्यक्ष गाई जेनिंग्स ने बताया, यह मोदिग्लिआनी की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग है। किसी नीलामी में एक पेंटिंग के बारे में आमतौर पर ऐसी बात सुनने को नहीं मिलती है।

पूर्व टैक्सी ड्राइवर लियू ने इस पेंटिंग के लिए टेलीफोन पर बोली लगाई थी। वह इससे पूर्व चीन से जुड़ी पेंटिंग की खरीद के चलते सुर्खियों में रहे हैं। वह मोदिग्लिआनी की 1917-1918 की पेंटिंग के लिए बोली लगाने वाले छह लोगों में से एक हैं।

ये भी पढ़ें

image