12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूरोप में सियारा तूफान से हवाई यातायात प्रभावित, घरों से बिजली गुल

इस तूफान से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है ब्रिटेन और आयरलैंड में दस्तक देने के बाद तूफान अन्य देशों की तरफ आगे बढ़ा

less than 1 minute read
Google source verification
storm ciara

सियारा तूफान

लंदन। विमान रनवे पर घसिटता रहा और टेकऑफ के लिए संघर्ष करता रहा। यह नजारा है ब्रिटेन के एक एयरपोर्ट का है। दरअसल, यूरोप के विभिन्न देशों में सियारा तूफान अपना कहर बरपा रहा है। इस तूफान से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है और इसने हवाई यातायात पर बुरी तरह से प्रभावित किया है।

स्थानीय मीडिया ने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है,जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्लेन के अंदर बैठे यात्रियों की क्या हालत हो रही है। विमान टेक ऑफ के लिए रनवे पर दौड़ रहा है और इस दौरान वह घसिट रहा है। इसके बाद वह कुछ दूर ऊपर जाने के बाद हवा के दबाव के कारण नीचे आ जाता है। विमान हवा में डोलता हुआ दिख रहा है। इस तरह की स्थिति का सामना कई विमानों को करना पड़ा है।

गौरतलब है कि रविवार को ब्रिटेन और आयरलैंड में दस्तक देने के बाद तूफान अन्य देशों की तरफ आगे बढ़ा है। तूफान के कारण पूरे यूरोप में हजारों घरों में बिजली चली गई है। पोलैंड, स्वीडन, जर्मनी और चेक रिपब्लिक सहित कई यूरोपीय देश हैं इस तूफान की चपेट में हैं।