15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोल्ड स्टोरेज ट्रक में छिपकर पहुंचे ग्रीस 41 प्रवासी, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

ट्रक से मिले लोगों की राष्ट्रीयता पता करने में लग सकता है दो से तीन दिन का समय जॉर्जिया का रहने वाला है ट्रक ड्राइवर

less than 1 minute read
Google source verification

एथेंस। उत्तरी ग्रीस से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां सोमवार को एक कोल्ड स्टोरेज ट्रक में 41 जिंदा प्रवासी मिले हैं। पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, ये सभी अफगान मूल के निवासी लग रहे हैं।

सात लोगों को ले जाया गया अस्पताल

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ट्रक में मिले लोगों की हालत वैसे तो ठीक हैं। हालांकि, सात लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मीडिया को इस बारे में बताते हुए कहा कि जो लोग ट्रक से मिले हैं, उनकी राष्ट्रीयता पता करने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।

हांगकांग: हमलावर ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर किया चाकू से हमला, लोकतंत्र समर्थक नेता का कान भी चबाया

जॉर्जिया का रहने वाला था ट्रक ड्राइवर

बताया जा रहा है कि इस कोल्ड स्टोरेज ट्रक को पुलिस ने जान्थी और कोमोतिनी कस्बों के बीच एग्नाटिया मार्ग पर रोककर तलाशी ली थी। इसमें प्रवासियों के मिलने पर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रक ड्राइवर जॉर्जिया का रहने वाला था। आपको बता दें कि इससे पहले ब्रिटेन में एक कोल्ड स्टोरेज ट्रक में 39 लोग मृत मिले थे। वहीं, कुछ दिन पहले भी एक मालवाहक लॉरी में 30 पाकिस्तानी प्रवासी छिपकर जाने की फिराक में थे। यह लॉरी फ्रांस-इटली सीमा के पास मिला है।