
यरुशलम। इजरायल ने बुधवार को गाजा में हमास के ठिकानों पर हवाई हमला किया। सेना के गाजा पट्टी को निशाना बनाते हुए इजरायली क्षेत्र में रॉकेट दागे। इजरायली सेना के अनुसार दक्षिणी गाजा पट्टी में हथियार बनाने वाली एक इकाई समेत हमास के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया।
गौरतलब है कि इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के हर हमले का सख्ती से जवाब देने चेतावनी दी थी। इसके बाद से यह हवाई हमले किए गए। इजरायली बलों और फलीस्तीनी आतंकवादियों के बीच लगातार दो दिनों तक संघर्ष चला। नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि अगर गाजा में किसी को लगता है कि वह ऑपरेशन ब्लैक बेल्ट के खिलाफ अपना सिर उठा सकते हैं तो यह उनकी गलतफहमी है।
सेना ने मंगलवार को कहा कि गाजा पट्टी से इजरायली क्षेत्र में दो रॉकेट दागे गए। इस सप्ताह में रॉकेट दागकर संघर्षविराम तोड़ने की यह दूसरी घटना थी।' इजरायल ने मंगलवार को एक अभियान में इस्लामी जिहाद के एक सर्वोच्च कमांडर की हत्या कर दी थी। इस हमले के तुरंत बाद इस्लामी जिहाद द्वारा इजरायल में सैंकड़ों की संख्या में जवाबी रॉकेट हमले किए गए।
Updated on:
27 Nov 2019 04:48 pm
Published on:
27 Nov 2019 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
