
पहले 100 दिनों में कोरोना नियंत्रण पर जोर।
नई दिल्ली। अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने अपने कार्यकाल के पहले 100 दिनों का एजेंडा पेश कर दिया है। उन्होंने अपने एजेंडे में सबसे ज्यादा जोर कोराना वायरस संक्रमण से निपटने पर दिया है। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य टीम का ऐलान भी कर दिया है। इस टीम में भारतीय-अमरीकी डॉक्टर विवेक मूर्ति भी होंगे। जिनपर कोरोना वायरस महमारी के प्रबंधन और रोकने के प्रयासों की जिम्मेदारी भी होगी।
कोविड-19 निपटने में अहम भूमिका निभाएगी टीम
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि मैं एक ऐसी टीम का ऐलान कर काफी खुश हूं जो कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी। यह विश्व स्तर के विशेषज्ञों की एक टीम है, जो अपने क्षेत्र, संकट का परीक्षण, कर्तव्य, सम्मान और देशभक्ति की भावना से प्रेरित हैं। बिडेन ने भारतीय-अमेरीकी डॉक्टर विवेक मूर्ति को सर्जन-जनरल और जेवियर बेसेरा को स्वास्थ्य और मानव सेवा के सचिव के रूप में नॉमिनेट किया है। डॉ. रोशेल वालेंस्की को सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के निदेशक के रूप में डॉ एंथोनी फौसी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में नॉमिनेट किया है।
Updated on:
09 Dec 2020 08:23 am
Published on:
09 Dec 2020 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
