
रोम। महामारी बन चुके कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से पूरी दुनिया में खौफ का माहौल है। चीन के वुहान से निकलकर अब तक 135 से अधिक देशों में फैल चुका है और कई देशों में यह विकराल रूप ले चुका है।
शुरुआत में कोरोना ने चीन में कहर बरपाया, लेकिन अब धीरे-धीरे चीन में इसका असर कम हो रहा है, पर कोरोना का अगला केंद्र इटली ( Coronavirus in Italy ) बन गया है। इटली में कोरोना कहर बनकर टूट पड़ा है। कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए इटली में हाहाकार मचा दिया है।
दरअसल, इटली में एक दिन में कोरोना से होने वाली मौत ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कोरोना ने रविवार को महज 24 घंटे यानी एक दिन में ही 368 लोगों की जान ले ली। इस तरह से दुनियाभर में कोरोना वायरस से एक दिन में मरने वालों का ये सबसे बड़ी संख्या है।
बता दें कि इससे एक दिन पहले ही 24 घंटे में 250 लोगों की मौत हो चुकी थी, जो कि यह भी सबसे बड़ा आंकड़ा था। यानी की कोरोना से मौत के मामले में इटली में सारे रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं।
द्वितीय विश्व युद्ध में औसतन हर दिन 207 की हुई थी मौत
आपको बता दें कि द्वितीय विश्व युद्ध ( Second World War ) में औसतन एक दिन में करीब 207 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कोरोना ने इटली में एक दिन में पहले 250 और फिर अगले दिन में 368 लोगों की जान ले ली।
यदि द्वितीय विश्व युद्ध की बात करें तो 1 सितंबर 1939 से शुरू होकर यह 2 सितंबर 1945 तक चली थी। इस दौरान 6 साल में करीब 4,54,600 लोगों की मौत हुई थी। यानी औसतन एक दिन में 207 लोग मारे गए।
अब कोरोना वायरस के प्रभाव को देखें तो दुनियाभर में अब तक 6500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1.69 लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।
coronavirus us पर फिलीपिनो वही गलतियां न करें जैसी हमने इटली में की थीं: मिकाएला
कोरोना की वजह से चीन में सबसे अधिक3200 और इटली में 1800 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना के अब तक 117 मामले सामने आए हैं, जबकि 2 की मौत हो चुकी है। संक्रमितों में चीन और इटली के बाद ईरान, दक्षिण कोरिया में सबसे अधिक देखने को मिल रहा है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Updated on:
17 Mar 2020 09:58 am
Published on:
16 Mar 2020 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
