11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6.68 करोड़ पार, अब तक 15.34 लाख लोगों की मौत

HIGHLIGHTS Coronavirus Update Worldwide: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में अब तक 6,68,57,969 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 15,34,570 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। बीते 24 घंटे की बात करें तो अमरीका में दो लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं भारत में 36 हजार नए केस बढ़े हैं। जबकि ब्राजील में 47 हजार नए मामले सामने आए हैं।

2 min read
Google source verification
corona_update.png

Coronavirus Cases Records 6.56 Lakh In A Day , More Than 13 lakh Deaths Till Now

नई दिल्ली। पूरी दुनिया कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) के प्रकोप से जूझ रही है और लगातार कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। हालांकि रूस और ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन ( Corona Vaccine ) की मंजूरी मिलने के बाद से इस महामारी से बचाव की उम्मीदें काफी बढ़ गई है।

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में संक्रमितों की संख्या 6.68 करोड़ पार हो चुकी है। अब तक 6,68,57,969 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 15,34,570 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। कोरोना महामारी से सबसे अधिक अमरीका प्रभावित है। इसके बाद भारत और ब्राजील में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या दर्ज की गई है।

Britain: यूके रिसर्च टीम ने ऐसे बनाई फाइजर कोरोना वैक्सीन, सरकार ने दी मंजूरी

बीते 24 घंटे की बात करें तो अमरीका में दो लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं भारत में 36 हजार नए केस बढ़े हैं। ब्राजील की बात करें तो यहां कोरोना के 47 हजार नए मामले सामने आए हैं।

अमरीका में अब तक कोरोना वायरस से 1,49,83,425 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2,87,825 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत की बात करें तो यहां पर अब तक 96,44,529 लोग संक्रमित हुए हैं और 1,40,216 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में ब्राजील तीसरे नंबर पर है। ब्राजील में अब तक 65,77,177 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1,76,641 लोग जान गवां चुके हैं।

ये है दुनिया के सबसे प्रभावित देश
















































































देश का नामकोरोना संक्रमित लोगों की संख्याकोरोना से मृत लोगों की संख्या

अमरीका


1,49,83,4252,87,825

भारत


96,44,5291,40,216

ब्राजील


65,77,1771,76,641

रूस


24,31,73142,684
पेरू9,72,68836,231
स्पेन16,99,14546,252
चिली5,58,66815,592
ब्रिटेन17,05,97161,014
मैक्सिको11,68,3951,09,456
इटली17,09,99159,514
ईरान10,28,98650,016
फ्रांस22,81,47554,981
सऊदी अरब3,58,5265,954

तुर्की


7,97,89314,705

रूस में सार्वजनिक टीकाकरण अभियान शुरू

आपको बता दें कि कोरोना के प्रकोप के बीच रूस ने कोरोना वैक्सीन के सार्वजनिक टीकाकरण की मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश देने के तीन दिन के बाद शनिवार से इस अभियान की शुरुआत की गई है।

इन सबके बीच राजधानी मॉस्‍को में एक दिन में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना वायरस के नए केस सामने आए हैं। रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 28,782 नए मामले सामने आए हैं। शिन्‍हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, रूस में अब तक कोरोना के 2,431,731 मामले सामने आ चुके हैं।