scriptAmerica और ब्राजील की कगार में लगा जर्मनी, कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार | Corona infects number 2lakh above case in Germany | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

America और ब्राजील की कगार में लगा जर्मनी, कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार

Highlights

लगभग 1 लाख 90 हजार लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से निजात पा चुके हैं, 454 नए मामले सामने आए हैं।
भारत में बुधवार को कोविड-19 के 37,724 नए मामले सामने आए है, बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 28,472 मरीज ठीक हुए हैं।

नई दिल्लीJul 22, 2020 / 08:33 pm

Mohit Saxena

coronavirus in germany

जर्मनी में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं।

बर्लिन। जर्मनी (Germany) में बीते बीते एक दिन में कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 454 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 202,799 तक पहुंच गई। इससे एक दिन पहले संक्रमितों के 522 नए मामले सामने आए थे।
रॉबर्ट कोच संस्थान ने बुधवार को इसकी सूचना दी। संस्थान के का कहना है कि बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की जान जाने से मृतकों की कुल संख्या 9,095 तक पहुंच गई है। देश में कोरोना का प्रसार शुरू होने से लेकर अब तक लगभग 1 लाख 90 हजार लोग वायरस के संक्रमण से निजात पा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में बुधवार को कोविड-19 के 37,724 नए मामले सामने आए है। इससे देश में कोरोना मामलों की संख्या 11,92,915 तक पहुंचा गई है। वहीं कोरोना से बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 28,472 मरीज ठीक हुए हैं। यहां अब तक कुल 7,53,049 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
बीते 24 घंटों में इस बीमारी से 648 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक 28,732 मरीजों की यहां पर मौत हो चुकी है। देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अब अमरीका और ब्राजील जैसी होती जा रही है। अमरीका में इस समय 4,030,200 मामले हैं। वहीं 144,983 मामले मरने के हैं। वहीं ब्राजील में 2,166,532 मामले हैं और 81,597 मौतें हो चुकी हैं।
कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,690 हो गई

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमण के 1,349 नए मामले सामने आए हैं। इससे राजधानी में संक्रमितों की कुल मामलों की संख्या 1.25 लाख तक हो गई है। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,690 हो गई है। 24 घंटे में कोरोना से 1200 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं 27 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
नौ दिनों तक नए मामलों की संख्या एक से दो हजार के बीच रही

राष्ट्रीय राजधानी में लगातार नौ दिनों तक नए मामलों की संख्या एक से दो हजार के बीच रही और सोमवार को इसमें और भी कमी आई थी। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को संक्रमण के 954 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत हो गई। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15,288 हो गई।
दिल्ली में अभी 689 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं और कोरोना से मरने वालों का प्रतिश 2.95 प्रतिशत तक है। बीते 24 घंटों में दिल्ली में 20,852 टेस्ट हो चुके हैं। वहीं अब तक दिल्ली में कुल 8,51,311 परीक्षण हुए हैं। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट दिल्ली में 84.8 फीसदी है। वहीं होम आइसोलेशन में 8126 मरीज हैं।

Home / world / Miscellenous World / America और ब्राजील की कगार में लगा जर्मनी, कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो