Coronavirus: पूरी दुनिया में 1 अरब आबादी लॉकडाउन, 13 हजार से अधिक की मौत
HIGHLIGHTS:
- कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में 3 लाख से अधिक लोग संक्रमित
- 70 देशों में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है
- इटली में 4800 से अधिक की मौत हो चुकी है

नई दिल्ली। महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है और पूरी दुनिया के लोग अपने घरों में सिमट कर रहने को मजबूर हो चुके हैं। यह वायरस काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है और लोगों को संक्रमण का शिकार बना रहा है।
लिहाजा, दुनिया के कई देश लॉकडाउन हो चुका है। दुनिया की लगभग एक अरब आबादी लॉकडाउन जैसी स्थिति में रहने को मजबूर हो गई है। बता दें कि मौजूदा समय में पूरे विश्व में कोरोना वायरस से 13000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस की वजह से 70 देशों में लॉकडाउन
आपको बता दें कि पूरी दुनिया में अब तक 170 से अधिक देशों में कोरोना वायरस फैल चुका है और इससे 3 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 70 देशों में लॉकडाउन की स्थिति है। इस वायरस ने पहले चीन में कहर बरपाया और अब इटली में कहर बरपा रहा है। हालत ये है कि इटली में इस वायरस की वजह से अब तक 4800 लोगों की मौत हो चुकी है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous World News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi