
कोविड19 की चपेट में ब्रिटेन।
लंदन। अमरीका की तरह ब्रिटेन में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां अब तक 18,700 से ज्यादा लोगों की कोविड19 (Covid-19) महामारी की चपेट में आने से मौत हो गई है। इतनी संख्या में शवों को यहां रखने का जगह तक नहीं रह गई है। ऐसे में यहां पर वैकल्पिक व्यवस्था तैयार की जा रही है। इस मुश्किल घड़ी में बर्मिंघम की एक मस्जिद सामने आई है और उसने अपनी कार पार्किंग एरिया को अस्थायी मुर्दाघर बनाया है।
यहां पर अंतिम संस्कार के लिए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) की वजह से लोग अपने रिश्तेदारों का क्रियाक्रम भी नहीं कर पा रहे हैं। यहां पर सभी रिश्तेदारों को अंतिम संस्कार में जाने की इजाजत नहीं है। परिवार के कुछ ही सदस्यों को ही अनुमति दी जा रही है। यह परिवारों के लिए कठिन वक्त है। मस्जिद के ट्रस्टी मोहम्मद जाहिद ने कहा कि अल्लाह की दुआ से इस सप्ताह मौत के आंकड़ों में कमी देखने को मिल रही है।
बीते सप्ताह ही दर्जनों लोगों का यहां अंतिम संस्कार हो रहा था। गौरतलब है कि इस महामारी की वजह से ब्रिटेन में 80 प्रतिशत जनता घरों में कैद है। इस महामारी की चपेट में ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन आ गए थे। मगर सही समय पर इलाज होने से वह अब स्वस्थ्य हैं। बताया जा रहा है कि वह जल्द आम जिंदगी में आ जाएंगे। उन्हें ठीक होने में करीब दो हफ्ते का समय लगा। बीमारी के दौरान एक समय ऐसा भी था कि जब वे वेंटिलेटर पर पहुंच गए थे।
Updated on:
25 Apr 2020 10:31 am
Published on:
25 Apr 2020 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
