21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: ब्रिटेन में शवों को रखने के लिए जगह पड़ी कम, मस्जिद की पार्किंग को बनाया मुर्दाघर

Highlights अंतिम संस्कार के लिए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) की वजह से लोग अंतिम वक्त में अपने रिश्तेदारों को देख भी नहीं पा रहे। यहां अब तक 18,700 से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस (Covid-19) से मौत हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
dead body in Britain

कोविड19 की चपेट में ब्रिटेन।

लंदन। अमरीका की तरह ब्रिटेन में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां अब तक 18,700 से ज्यादा लोगों की कोविड19 (Covid-19) महामारी की चपेट में आने से मौत हो गई है। इतनी संख्या में शवों को यहां रखने का जगह तक नहीं रह गई है। ऐसे में यहां पर वैकल्पिक व्यवस्था तैयार की जा रही है। इस मुश्किल घड़ी में बर्मिंघम की एक मस्जिद सामने आई है और उसने अपनी कार पार्किंग एरिया को अस्थायी मुर्दाघर बनाया है।

अमरीका: बीते तीन सप्ताह में पहली बार मौत के आंकड़े गिरे, 24 घंटे में 1258 लोगों ने जान गंवाई

यहां पर अंतिम संस्कार के लिए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) की वजह से लोग अपने रिश्तेदारों का क्रियाक्रम भी नहीं कर पा रहे हैं। यहां पर सभी रिश्तेदारों को अंतिम संस्कार में जाने की इजाजत नहीं है। परिवार के कुछ ही सदस्यों को ही अनुमति दी जा रही है। यह परिवारों के लिए कठिन वक्त है। मस्जिद के ट्रस्टी मोहम्मद जाहिद ने कहा कि अल्लाह की दुआ से इस सप्ताह मौत के आंकड़ों में कमी देखने को मिल रही है।

बीते सप्ताह ही दर्जनों लोगों का यहां अंतिम संस्कार हो रहा था। गौरतलब है कि इस महामारी की वजह से ब्रिटेन में 80 प्रतिशत जनता घरों में कैद है। इस महामारी की चपेट में ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन आ गए थे। मगर सही समय पर इलाज होने से वह अब स्वस्थ्य हैं। बताया जा रहा है कि वह जल्द आम जिंदगी में आ जाएंगे। उन्हें ठीक होने में करीब दो हफ्ते का समय लगा। बीमारी के दौरान एक समय ऐसा भी था कि जब वे वेंटिलेटर पर पहुंच गए थे।