
Coronavirus: राजकोट में कोरोना के 74 नए मामले, अब तक 1480 मरीज
ब्रासिला। ब्राजील (Brazil) में कोरोना वायरस (Coronavirus) अभी भी बेकाबू है। यहां पर बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 51603 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 28 लाख के पार हो चुकी है।
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 1154 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पर मृतों की संख्या 95 हजार के पार पहुंच चुकी है। अमरीका और ब्राजील की तुलना की जाए तो यहां पर हालात एक जैसे हैं। अमरीका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख 60 हजार के पार पहुंच चुका है।
ब्राजील में 19,70,767 लोग कोरोना संक्रमण से अब तक पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर जारी एक बयान के अनुसार जारी किए ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में अमरीका (47.68 लाख) के बाद दूसरे स्थान पर ब्राजील (28.01 लाख) है। कोरोना के कारण मौतों की संख्या वाली सूची में ब्राजील दूसरे स्थान पर आ गया है।
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो लगातार इस महामारी को हल्के में लेते रहे हैं। इसके कारण उनकी दुनियाभर में कड़ी आलोचना हुई है। उन्होंने कभी भी लॉकडाउन को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों को पालन करने के लिए बाध्य नहीं किया। वह लगातार कोरोना वायरस को एक सामान्य फ्लू बताते आए हैं। बोलसोनारो स्वयं भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। ब्राजील में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 26 फरवरी को आया था। इसके बाद से यहां पर मई और जून में संक्रमण ने तेज रफ्तार पकड़नी शुरू की।
Updated on:
05 Aug 2020 12:00 pm
Published on:
05 Aug 2020 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
