30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरराष्ट्रीय रेस्क्यू कमिटी का अनुमान, कोरोना से विकासशील देशों में 30 लाख लोग जान गंवा सकते हैं

Highlights यूएन एजेंसी ने विकासशील देशों के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की है। अनुमान के मुताबिक एक अरब से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होंगे। दुनिया में कोविड-19 से 2.67 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus

लंदन।कोरोना वायरस (Coronavirus) एक भयानक त्रासदी के रूप में उभरा है। विशेषज्ञों के अनुसार अगर इसका इलाज जल्द सामने नहीं आता है तो इससे दुनिया के कई और देशों को नुकसान झेलना पड़ सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार कम आय वाले देशों में कोरोना से 30 लाख लोगों की मौत हो सकती है। अब तक पूरी दुनिया में कोविड-19 (Covid-19) से 2.67 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

इंटरनेशनल रेस्क्यू कमिटी (IRC) के सीईओ डिविड मिलबैंड के अनुसार कोरोना वायरस से कम आय वाले देशों में एक अरब लोग संक्रमित हो सकते हैं और 30 लाख लोग जान गंवा सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र की रेस्क्यू एजेंसी ने बताया कि अगर अमीर देश गरीब देशों की मदद नहीं करेंगे तो वहां स्थिति भयावह हो सकती है।

यूएन एजेंसी ने विकासशील देशों के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की है। उसका कहना है कि इन देशों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद खराब है। एजेंसी के अनुसार यूरोपीय देशों की तुलना में इन देशों के हालात पहले से ही खराब हैं। उदाहरण के तौर पर अगर बांग्लादेश के कॉक्स बाजार को देखें जहां म्यांमार से आए शरणार्थी रह रहे हैं, वहां का जन घनत्व न्यूयॉर्क से चार से सात गुना ज्यादा है। वहीं दक्षिण सूडान में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में वेंटिलेटर को लग्जरी की तरह देखा जाता है। ऐसे में अनुमान है कि एक अरब से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होंगे।'

मिलिबैंड के अनुसार न्यूयॉर्क का जिक्र इसलिए किया गया है क्योंकि अमरीका में वह कोरोना वायरस का गढ़ कहा जा रहा है। यहां पर 19 हजार लोग कोरोना की चपेट में हैं। ये वह राज्य है जहां पर स्वास्थ्य सुविधाए काफी एडवांस स्टेज की मानी जाती हैं। यहां पर कोरोना वायरस के कारण मेडिकल सुविधाओं में कमी देखने को मिल रही है।