23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 दिनों के आंकड़ों में कम दिखा कोरोना का कहर, संक्रमण से ठीक होने वालों की दर में इजाफा

HIghlights संक्रमण के फैलने और ठीक होने वाली संख्या में आई समानता। एक माह में संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ी।

2 min read
Google source verification
coronavirus

वाशिंगटन। कोरोना के बढ़ते मामलों की खबर के बीच एक राहत भरी खबर ये है कि जिस स्पीड से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उसी रफ्तार से ठीक होने के मामले भी सामने आ रहे हैं। दो हफ्तों की कोरोना वायरस रिपोर्ट को देखा जाए तो ये सामने आया है कि ठीक होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है।

ईरान: कोरोना से डरकर लोग अफवाहों पर कर रहे विश्वास, नीट अल्कोहल पीकर 600 की मौत

वैश्विक स्तर पर अगर आंकड़ों को देखा जाए तो कोरोना रोगियों की संख्या का पता लगाने से एक दिलचस्प प्रवृत्ति का पता चलता है। बीते 14 दिनों के अंतराल में इस महामारी से ठीक होने वालों के ग्राफ में वृद्धि दर तेजी से हुई। COVID -19 मामलों की संख्या और बरामद मामलों की एक विशेष तिथि पर निरपेक्ष संख्या अभी भी डराने वाली लग सकती है। हालांकि, दो सप्ताह का प्रतिबिंब, दर्शाता है कि रिकवरी दर बहुत पीछे नहीं है।

एक महीने पहले 1 मार्च को वैश्विक स्तर पर केवल 42,716 रिकवरी के साथ 88,369 मामले सामने आए। हालांकि, दो हफ्ते बाद, 15 मार्च को तक रिकवरी बढ़कर 76,034 हो गई। दूसरे शब्दों में, लगभग एक माह में संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ी।

इस प्रवृत्ति के बारे में बताते हुए, चेन्नई में इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंसेज के एक वैज्ञानिक, सीताभरा सिन्हा ने कहा, यदि 14 दिन बाद बीमार पड़ने वाले सभी लोग ठीक हो जाते हैं, तो दोनों वक्र बिल्कुल संरेखित होंगे। दोनों के बीच विसंगति या तो ऐसे लोगों की है जो बीमार पड़ गए और उनकी मृत्यु हो गई, या वे लोग जो 14 दिनों की औसत अवधि से पहले या बाद में ठीक हो गए।