29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: दुनिया में 45 लाख पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में 88 हजार नए केस

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ( coronavirus ) का कहर जारी 45 लाख पहुंचा COVID-19 का कुल आंकड़ा ब्राजील ( Brazil ) और रूस ( Russia ) में अब कोरोना का तांडव

2 min read
Google source verification
coronavirus in world

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है।

नई दिल्ली। चीन ( China ) के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ( coronavirus ) के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। आलम ये है कि इस महामारी की चपेट में अब तक 45 लाख लोग आ चुके हैं, जबकि मरने वालों का आंकड़ा तीन लाख के करीब पहुंच चुका है। पूरी दुनिया इस महामारी के खिलाफ जंग लड़ रही है, इसके बावजूद कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा है। अमरीका ( America ), यूरोप और एशियाई देश में इस वायरस ने काफी तबाही मचा रखी है। ब्रिटेन ( Britain ), भारत ( India ), रूस ( Russia ), ब्राजील ( Brazil), पेरू जैसे देशों में हजारों की संख्या हर दिन कोरोना के नए केस मिल रहे हैं।

88 हजार नए केस

रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में कोरोना के 88,000 नए केस सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा बुरी स्थिति रूस और ब्राजील की है। वहीं, कोरोना संक्रमण से 5300 लोगों की मौत हुई है। इस तरह पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 44,25,600 केस हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 के कारण दुनिया में अब तक 2,97,700 लोगों की मौत हो चुकी है।


रूस में 10 हजार से ज्यादा नए मामले

यूएस और यूरोप के बाद अब इस वायरस का कहर रूस में जारी है। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के दस हजार से ज्यादा मामले आए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आंकड़ा पिछले 11 दिनों से लगातार जारी है। रूस में अब तक 2 लाख 42 हजार लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं। बुधवार को रूस में 96 लोगों की मौत हुई। इस तरह यहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2212 पहुंच गई है। वहीं, अमरीका की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में यहां 21,700 से ज्यादा नए कोरोना के मामले आए हैं। जबकि, 1700 लोगों की मौत हुई है। अमरीका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14 लाख के पार पहुंच चुका है। जबकि, 85 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

ब्राजील में कोरोना का कहर

रूस, अमरीका के साथ-साथ ब्राजील में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 11,500 से ज्यादा मामला सामने आए हैं। जबकि, 754 लोगों की मौत हुई है। इस तरह ब्राजील में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 90 हजार पहुंच गया है। जबकि, 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में 494 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 33 हजार के पार पहुंच चुका है। जबकि, दो लाख तीस हजार लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।