
Coronavirus: क्या सूंघने की क्षमता का कम होना भी है कोरोना का लक्षण? जानें क्या कहते हैं वैज्ञाानिक
नई दिल्ली। चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस ( Coronavirus in China ) ने पूरी दुनिया मे संकट खड़ा कर दिया है। दुनियाभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।
इस बीच कोरोना वायरस के लक्षणों ( Symptoms of corona virus ) को लेकर फ्रांस और ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने चौंकाने वाला दावा किया है।
कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के मरीजों पर रिसर्च कर रहे फ्रांसीसी वैज्ञानिकों का कहना है कि सूंघने और स्वाद की क्षमता का कम होना भी कोरोना के लक्षणों की निशानी हो सकती है।
वैज्ञानिकों का दावा है कि ऐसा 66 प्रतिशत मरीजों पर किए गए शोध में पाया गया है।
दरअसल, फ्रांसीसी हेल्थ सर्विस के चीफ जेरोम सलोमन के अनुसार इंसान में सूंघने की क्षमता का अचानक कम हो जाना कोरोना वायरस का लक्षण हो सकता है।
इस तरह के लक्षण युवाओं में अधिक देखने को मिल सकते हैं। मेडिकल क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों की मानें तो यह लक्षण उस समय और अधिक घातक साबित हो सकते हैं, जब व्यक्ति को एलपीजी(घरेलू गैस), प्लास्टिक की जलन या खाना के खराब होने की गंध भी न आए।
विशेषज्ञों के अनुसार आम तौर पर इन लक्षणों को हम लोग अधिक गंभीरता से नहीं लेते और जांच आदि कराने की जरूरत नहीं समझते।
ऐसे में यह छोटी सी लापरवाही निकट भविष्य में बड़ा खतरा बन सकती है। ब्रिटेन में ईएनटी एक्सपर्ट्स का नेतृत्व करने वाले संघ 'ईएनटी यूके' ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि कोरोना के चलते आइसोलेशन में जाने वाले लोगों को उसके लक्षणों में सूंघने की क्षमता कम होने को भी शामिल कर लेना चाहिए।
Updated on:
24 Mar 2020 04:40 pm
Published on:
24 Mar 2020 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
