
,,
नई दिल्ली. चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस (Coronavirus) अब तक 140 से ज्यादा देशों में पहुंच गया है। चीन के बाद अब यूरोपीय देश इटली में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। लगभग 6 करोड़ आबादी वाले इस देश में 25 हजार से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जो चीन के बाद सबसे ज्यादा हैं। कोरोना वायरस की वजह से इटली में चारों तरफ अफरा तफरी मची हुई है। इस दौरान एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। इटली का लूका फ्रेंजी एक युवक जिसने सोशल मीडिया में अपील करते हुए कहा कि उसकी बहन की इस वायरस की वजह से मौत हो चुकी है और वह दो दिन से उसके शव के साथ घर पर है। युवक ने अपील करते हुए लिखा कि उसकी बहन की दो दिन पहले मौत हो चुकी है। उसका अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा है क्योंकि उसे अकेला छोड़ दिया गया है। वीडियो ये फोटो में देखेंगे तो पीछे बिस्तर पर पड़े हुए उसकी बहन का शव भी दिखाई दे रहा है। माना जा रहा है कि वहां के प्रशासन ने लूका के परिवार को आइसोलेशन पर रखा है क्योंकि हो सकता है परिवार के अन्य सदस्य भी इस बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने लूका की बहन का अंतिम संस्कार कराने में मदद की है। यह मामला काफी हैरान कर देने वाला है।
जानकारी हो कि कोरोना वायरस के चलते इटली को लॉक डाउन कर दिया गया है। सिनेमा, रेस्तरां, होटल सभी को बंद किया गया है। फिर भी मौतों का सिलसिला टूटने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब एक ही दिन में 368 मौतों के बाद इटली ने इस भयावह आंकड़े के साथ चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। अभी तक चीन में एक ही दिन 13 फरवरी को सबसे ज्यादा 254 लोगों की जान गई थी। मगर इटली ने इस भयानक आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया है।
Published on:
17 Mar 2020 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
