10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: रिपोर्ट में दावा, फाइजर वैक्सीन की पहली खुराक 85 फीसदी तक प्रभावी

HIGHLIGHTS फाइजर की वैक्सीन को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि इसकी पहली खुराक 85 फीसदी तक प्रभावी है। कंपनी ने दावा किया है कि दूसरी खुराक के बाद उसकी वैक्सीन 95 फीसदी तक प्रभावी है।

less than 1 minute read
Google source verification
corona_vacination.jpg

Coronavirus: Reports Said First Dose Of Pfizer Vaccine Is Up To 85 Percent Effective

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से जूझ रही पूरी दुनिया के कई देशों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। भारत, अमरीका, ब्रिटेन, रूस, चीन आदि देशों ने खुद वैक्सीन तैयार किया है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मान्यता दी गई है। हालांकि भी उन तमाम वैक्सीनों पर रिसर्च जारी है।

इस बीच अमरीकी कंपनी फाइजर की वैक्सीन को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि इसकी पहली खुराक 85 फीसदी तक प्रभावी है। कई शोध रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि फाइजर की कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक 85 फीसद तक प्रभावी पाई गई है। इसका पता इजरायली अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों पर किए गए अध्ययन से चला है।

अमरीका के बाद सबसे ज्यादा टीका लगाने वाला भारत दुनिया का दूसरा देश, 1 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन

इस अध्ययन को शोबा मेडिकल सेंटर द्वारा किया गया है, जो बहुत जल्द द लैंसेट मेडिकल जर्नल में प्रकाशित होने वाला है। कंपनी ने दावा किया है कि दूसरी खुराक के बाद उसकी वैक्सीन 95 फीसदी तक प्रभावी है। जर्मनी की रोबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने भी कहा है कि कई वैक्सीन एक डोज के बाद काफी प्रभावी है और उसे साधारण फ्रीजर में भी स्टोर कर सकते हैं।

वहीं, एक दिन पहले ही कनाडाई शोधकर्ताओं ने टीकाकरण की संख्या बढ़ाने को लेकर सुझाव दिया था कि फाइजर वैक्सीन की वायरस के खिलाफ प्रभावकारिता को देखते हुए दूसरी खुराक देने में देरी की जा सकती है।