31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: डोनाल्ड ट्रंप का दावा, साल के अंत तक आ जाएगी कोरोना की वैक्सीन

HIghlights सितंबर तक सभी स्कूल और विश्वविद्यालयों को दोबारा खोलने का आग्रह करेंगे। वैक्सीन बनने पर करीब 1400 करोड़ डोज तैयार करने की जरूरत होगी। डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने दावा किया कि इस समय आठ से 10 टीकों पर काम हो रहा है।

2 min read
Google source verification
The Beast Car को नहीं मिली अनुमति, गोल्फ कार्ट से ताजमहल में प्रवेश करेंगे Donald Trump

The Beast Car को नहीं मिली अनुमति, गोल्फ कार्ट से ताजमहल में प्रवेश करेंगे Donald Trump

वाशिंगटन। कोरोना वायरस (Coronavirus) ने सबसे अधिक नुकसान अमरीका को पहुंचाया है। यहां पर अब तक 68 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एक इंटरव्यू में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump)ने दावा किया कि देश साल के अंत तक कोरोना वायरस की वैक्सीन ढूंढ निकालेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे सितंबर तक सभी स्कूल और विश्वविद्यालयों को दोबारा खोलने का आग्रह करेंगे। ट्रंप ने कहा,वे चाहते हैं कि ये दोबारा खुलें।

अमरीका के विदेश मंत्री का दावा, चीन की लैब से निकले कोरोना वायरस के हैं काफी सबूत

ट्रंप ने जोर देकर कहा कि यदि कोई और देश उनसे पहले इस वैक्सीन को तैयार करता है तो उन्हें खुशी होगी। उन्हें परवाह नहीं है। वे केवल ऐसा टीका चाहता हैं जो काम करे। शोध प्रक्रिया में मानव परीक्षणों के दौरान होने वाले जोखिमों के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'वे वॉलंटियर (स्वेच्छाकर्मी) हैं। उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे हैं।'

ट्रंप ने इसको स्वीकार किया कि उन्होंने टीके में करीब एक साल का समय लगना तय है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के संस्थापक बिल गेट्स के अनुसार अगर कोरोना वायरस का टीका बना लिया जाता है, तो विश्व में उसके 1400 करोड़ डोज तैयार करने की जरूरत होगी। अपने ब्लॉग में उन्होंने कहा कि इन डोज को दुनिया के हर हिस्से में जल्द से जल्द पहुंचाना होगा।

बिल के अनुसार अगर टीका सिंगल डोज में ही प्रभावशाली साबित होता तो तब भी 700 करोड़ डोज तैयार करने ही होंगे। वहीं अगर दो डोज की जरूरत हुई तो ये 1400 करोड़ डोज होंगे। इस काम में नौ माह का या दो साल तक का भी समय लग सकता है। उन्होंने दावा किया कि इस समय आठ से 10 टीकों पर काम हो रहा है, जिनमें से किसी को भी सफलता मिल सकती है।