scriptCoronavirus: WHO ने बढ़ रहे संक्रमण पर जताई चिंता, कहा- इस बार और बुरे हो सकते हैं हालात | Coronavirus: WHO has expressed concern over the increasing infection | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

Coronavirus: WHO ने बढ़ रहे संक्रमण पर जताई चिंता, कहा- इस बार और बुरे हो सकते हैं हालात

Highlights

अमरीका में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के अब तक 70 लाख से अधिक मामले हो चुके हैं।
पूरी दुनिया में अब तक करीब दस लाख लोगों की मृत्यु इस महामारी के कारण हो चुकी है।

नई दिल्लीSep 26, 2020 / 05:25 pm

Mohit Saxena

Michael Ryan

डब्ल्यूएचओ के आपात निदेशक माइकल रयान।

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले दोबारा तेजी से बढ़ रहे है। इसे रोकने के उपाय नहीं किए गए तो हालात और बुरे भी हो सकते हैं। यदि संक्रमण को रोकने के प्रयास नहीं किए गए तो वैश्विक मृत्युदर दोगुनी (global death due to coronavirus) हो सकती है। अमरीका में अब तक 70 लाख से अधिक मामले हो चुके हैं।
corona23.jpg
20 लाख लोगों की मौत होने की संभावना

डब्ल्यूएचओ के आपात निदेशक माइकल रयान (emergencies director WHO Michael Ryan) के अनुसार कोरोना वायरस आने के बाद अब तक के आंकड़े काफी भयावह हैं। करीब दस लाख लोगों की मृत्यु इस महामारी के कारण हो चुकी है। इसे हम लोगों को नियंत्रण में करने की आवश्यकता है ताकि दुनिया में 20 लाख तक आंकड़े न पहुंच सके। उन्होंने सवाल किया कि क्या हम उस ‘नंबर’ (दो मिलियन) से बचने के लिए सामूहिक रूप से तैयार हैं?
यूके में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय (Johns Hopkins University) के कोरोना लाइव ट्रैकर के अनुसार शुक्रवार तक अमरीका में कोरोना वायरस से संक्रमितों के आंकड़े 70 लाख तक पहुंच गया। संयुक्त राज्य अमरीका (United States) में अब कोरोना वायरस के 7,005,746 मामले हैं। ये दुनिया में सबसे ज्यादा मामले हैं। अमरीका में कोरोना वायरस के कारण अब तक 203,240 लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन सरकार (Boris Johnson government) ने मंगलवार को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता प्रकट की थी। इससे निपटने के लिए नए प्रतिबंधों को लगाने का ऐलान किया था। शुक्रवार को UK में 6,874 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक की सबसे बड़ी दैनिक वृद्धि है।
लंदन के मेयर बताया हालात चिंताजनक

लंदन के मेयर सादिक खान के अनुसार इंग्लैंड की राजधानी में कोरोना वायरस की चार से नौ प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ चिंताजनक स्थिति में है। गौरतलब है कि ब्रिटेन ने हाल ही में कोरोना से बचाव के लिए नए प्रतिबंध लगाएग थे। इनमें से उत्तरी और मध्य ब्रिटेन के बड़े क्षेत्र में पब, बार और रेस्टोरेंट पर पाबंदी लगाई थी। इनमें से उत्तरी और मध्य इंग्लैंड के बड़े हिस्से के पब,बार को बंद कर दिया गया था। अब तक यहां पर 52000 मौतें हो चुकी है। ब्रिटेन यूरोप में सबसे अधिक प्रभावित देश है।

Home / world / Miscellenous World / Coronavirus: WHO ने बढ़ रहे संक्रमण पर जताई चिंता, कहा- इस बार और बुरे हो सकते हैं हालात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो