
हवाना। कैरेबियाई देश क्यूबा (Caribbean Cuba) को 40 साल बाद देश का पहला प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है। इसको लेकर राष्ट्रपति मिगेल डियाज-कानेल (President Miguel Diaz-Kanell) इसी हफ्ते प्रधानमंत्री उम्मीदवार के नाम का एलान करेंगे।
क्यूबा के नए संविधान के मुताबिक, राष्ट्रपति जिस उम्मीदवार को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित करेंगे उसपर संसद की मुहर जरूरी है। ऐसे में राष्ट्रपति मिगेल ने शुक्रवार और शनिवार को संसद सत्र बुलाया है।
यह भी बताया जा रहा है कि नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति के लिए पूर्व राष्ट्रपति राउल कास्त्रो (Former President Raul Castro) के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की स्वीकृति भी लेनी होगी।
फिलहाल ये साफ नहीं है कि नया प्रधानमंत्री कौन होगा। हालांकि ये माना जा रहा है कि राष्ट्रपति कानेल अपने पांच उपराष्ट्रपतियों या मंत्रियों में से किसी को प्रधानमंत्री बना सकते हैं।
फिदेल कास्त्रो थे आखिरी पीएम
आपको बता दें कि क्यूबा ने बीते अप्रैल में संविधान को अपनाया था। इस नए संविधान में प्रधानमंत्री पद के लिए कुछ नए मानक तय किए गए हैं। इसके अनुसार, पीएम पद के उम्मीदवार के लिए 605 सदस्यों की नेशनल असेंबली (संसद) का सदस्य होना जरूरी है। जन्म से क्यूबा का नागरिक है। उम्मीदवार को पास किसी दूसरे देश की नागरिकता न हो।
क्यूबा के क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो ने 1976 में बतौर राष्ट्रपति देश की जिम्मेदारी संभाली थी। उन्होंने इसके साथ ही प्रधानमंत्री के पद को समाप्त कर दिया था।
कास्त्रो ने साम्राज्यवादी व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़कर 1959 में कम्युनिस्ट सत्ता स्थापित की थी। वे 1959 से 1976 तक देश के प्रधानमंत्री थे।
बता दें कि 2008 तक वे क्यूबा के राष्ट्रपति रहे और फिर उन्होंने अपने भाई राउल कास्त्रो को यह पद सौंप दिया। मिगेल डियाज-कानेल 2013 में क्यूबा के उप राष्ट्रपति बने थे। कानेल को फिदेल कास्त्रो के भाई राउल कास्त्रो का दाहिना हाथ माना जाता है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Published on:
20 Dec 2019 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
