
जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद भड़के प्रदर्शन हिंसक होते जा रहे हैं।
मिनीपोलिस। अश्वेत अमरीकी जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद से लगातार यहां के हालात बदतर होते जा रहे हैं। अमरीकी में हो रहा विरोध-प्रदर्शन अब 25 शहरों तक पहुंच चुका है। इसके रोकने के लिए पुलिस को कर्फ्यू (Curfew) का सहारा लेना पड़ा। पुलिस ने इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसूगैस के गोले छोड़े और रबड़ की गोलियां चलाईं। कारों और प्रतिष्ठानों मे आग लगा दी गई। वाइट हाउस के पास एक कूड़ेदान को आग के हवाले कर दिया गया। हजारों लोगों ने शांतिपूर्ण मार्च भी निकाला।
ये प्रदर्शन लगातार तेजी से बढ़ रहा है। अमरीकी प्रशासन कोविड-19 (Covid-19) जैसी महामारी से जूझ रहा है। अमरीका में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण अब तक एक लाख से अधिक लोगों की की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ इस प्रदर्शन ने कानून-व्यवस्था को चरमरा कर रख दिया है। इस मामले में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सख्त रवैया अपनाया है। उन्होंने इसे साजिश करार देते हुए सख्ती से निपटने के आदेश दिए। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि प्रदर्शन में आ रही भीड़ बिना मास्क के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रही है। ऐसे में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है।
प्रदर्शनों से निपटने के लिए 12 से अधिक प्रमुख शहरों में रातभर कर्फ्यू लगाया गया। जिन शहरों में कर्फ्यू की घोषणा की है उनमें शिकागो, लॉस एंजिल्स, सैन फ्रांसिस्को, मियामी, क्लीवलैंड, इंडियानापोलिस, सिएटल, लुइसविले, रिचमंड, वर्जीनिया पोर्टलैंड और ओरेगन शामिल है। अब तक 22 शहरों में कम से कम 1,669 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इंडियानापोलिस में प्रदर्शनों के बीच पुलिस गोलीबारी की कई घटनाओं की जांच की जा रही है। इसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। हालात बेकाबू होता देख मिनीपोलिस में नेशनल गार्ड के सदस्यों को तैनाती की गई है।
फिलाडेल्फिया में 13 पुलिस अधिकारी घायल
फिलाडेल्फिया में हिंसक प्रदर्शनों के कारण कम से कम 13 पुलिस अधिकारी घायल हो गए। न्यूयॉर्क में कई गिरफ्तारियां हुईं और लोगों को सड़कों से हटाया गया। वाइट हाउस के बाहर नेशनल गार्ड को तैनात किया गया है। लॉस एंजिलिस में भी प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया और रबड़ की गोलियां दागीं। एक वीडियो में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प देखी जा रही है।
मिशेल ने कहा वे दर्द महसूस कर रहीं
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा के अनुसार वह जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या पर दुख जताया है। उनका कहना है इस घटना से वह दर्द महसूस कर रही हैं। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिशेल ने आम जनता को संदेश दिया कि नस्लवाद एक सचाई है। हममें से कई लोग इससे समझौता करना सीख रहे हैं। अगर हम इसे सच में अतीत बनाना चाहते हैं तो यह केवल एक रंग के लोग नहीं कर सकते। यह हम सब पर है- गोरे, काले सभी पर। यह न्याय, करुणा और सहानुभूति के साथ खत्म होगा।
Updated on:
01 Jun 2020 08:59 am
Published on:
01 Jun 2020 08:48 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
