25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महात्मा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ को ​Donald Trump ने बताया शर्मनाक, कहा- ऐसा करना अपमानजनक

Highlights प्रदर्शनकारियों ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा पर स्प्रे डालकर उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। भारतीय दूतावास ने कानून लागू करने वाली स्थानीय एजेंसियों के समक्ष इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Google source verification
donald trump

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

वाशिंगटन। अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd Death) की पुलिस हिरासत में मौत हो जाने के बाद से अमरीका में प्रदर्शन उग्र होते जा रहे हैं। सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi) की प्रतिमा पर स्प्रे डालकर उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। मामले में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने प्रदर्शनकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने वालों शर्म आनी चाहिए। ये अपमानजनक है।

भारतीय दूतावास के सामने वाली सड़क पर गांधी जी की प्रतिमा लगी हुई है, इसमें दो और तीन जून की रात तोड़फोड़ की वारदात हुई। भारतीय दूतावास ने कानून लागू करने वाली स्थानीय एजेंसियों के समक्ष इसकी शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने सोमवार को वाइट हाउस में कहा कि यह अपमानजनक है। भारतीय दूतावास ने मामले की शीघ्र जांच के लिए इसे विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया है।

शांतिपूर्ण प्रदर्शन के प्रतीक हैं गांधी

भारतीय दूतावास अमरीकी विदेश मंत्रालय, मेट्रोपॉलिटन पुलिस और नेशनल पार्क सर्विस के साथ मिल कर प्रतिमा को ठीक करने के काम में लगा है। बीते सप्ताह अमरीकी सांसदों और ट्रंप के प्रचार अभियान ने प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने वाली घटना की निंदा की थी। वहीं उत्तरी कैरोलाइना से सांसद टॉम टिलिस ने कहा, 'महात्मा गांधी की प्रतिमा को विकृत देखना बेहद अपमानजनक है।'

टिलिस के अनुसार गांधी शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के जनक थे उन्होंने दिखाया कि किस तरह से कितना बड़ा बदलाव हो सकता है। लूट और तोड़फोड़ हमें एकजुट नहीं कर सकते।' भारत के लिए अमरीकी राजदूत केन जस्टर ने घटना के लिए माफी मांगी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि वाशिंगटन डीसी में गांधी की प्रतिमा को विकृत करने से दुखी हूं। कृपया हमारी माफी स्वीकार करें।