इंग्लैड औ व्हेल्स में डिमनेशिया यानि पागलपन मौत का सबसे बड़ा कारण बन गया है। ब्रिटेन में 850,000 लोग डिमनेशिया से पीडि़त हैं। इन सभी मरीजों की परेशानी को देखते हुए डिजिटल असिसटेंट द इंटरनेट ऑफ थिंग्स तैयार किया गया है। मानसिक रोगियों को दवाइयों की स्मार्ट बोतलें सही समय पर दवाई का सही हिस्सा पिला देंगे। इनकी सेंसर वाली खास कुर्सियों को पता होगा कि आपको कितनी देर बैठाना है। इस डिजिटल असिसटेंट के बारे में हैल्थ सर्विसेज के प्रमुख इद्रिश जाहन ने बताया कुल जनसंख्या में 40वें और 50वें उम्र के पायदान पर बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हे अपने बूढ़े माता-पिता की देखभाल करने के लिए हमेशा रहना पड़ता है। चाहे सभी फोन कॉल और मोबाइल के संदेशों के जरिए अपने बीमार माता-पिता के संपर्क में रहते हैं। मगर इस तरह से बीमार व्यक्ति की पूरी तरह से देखभाल नहीं की जा सकती है।