
वॉशिंग्टन।कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए डिज्नी ने अपनी लाइव-एक्शन फिल्मों के प्रोडक्शन को अस्थायी तौर पर प्रतिबंध लगा दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को एक डिज्नी के प्रवक्ता ने कहा कि अभी तक हमारी प्रोडक्शन में COVID-19 से संक्रमित किसी भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है।
मगर हालात देखते हुए प्रोडक्शन को ये फैसला लेना पड़ा। इसके लिए काफी विचार विर्मश किया गया। हमारे कलाकारों और अन्य लोगों के हितों के लिए, हमने अपनी कुछ लाइव-एक्शन फिल्मों के प्रोडकश्न को थोड़े समय के लिए रोकने का निर्णय लिया है। हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
कनाडा में अभी तक लगभग 160 मामलों की पुष्टि
विश्व में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के देखते हुए कनाडा की विदेश यात्रा को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है। देश में अब तक 160 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं एक की मौत हो गई है। कनाडा सरकार नागरिकों को सभी गैर-आवश्यक विदेशी यात्राओं को रद्द करने के लिए कह रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगाया है। एयरलाइंस ने उड़ानें रद कर दी हैं।
ऑपरेटरों से संपर्क करने का आग्रह
सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी एक एडवाइजरी में कहा गया है कि आपकी यात्रा की योजनाएं गंभीर रूप से बाधित हो सकती हैं और आप उम्मीद से अधिक समय तक कनाडा से बाहर रहने के लिए मजबूर हो सकते हैं। एडवाइजरी ने कनाडा जाने के लिए अभी भी उपलब्ध विकल्पों की जानकारी के लिए अपने लोगों से संबंधित एयरलाइनों या टूर ऑपरेटरों से संपर्क करने का आग्रह किया।
Updated on:
14 Mar 2020 01:07 pm
Published on:
14 Mar 2020 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
