
डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) की तारीखें करीब आने के साथ ही कई विवाद भी सामने आर रहे हैं। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)ने अचानक ड्रग्स का मुद्दा उठा दिया है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन (Joe Biden) को मंगलवार को अहम डिबेट में शामिल होने से पहले ड्रग टेस्ट कराने को कहा है।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि जो बिडेन को मंगलवार को होने वाली पहली अहम डिबेट से पहले या बाद में ड्रग टेस्ट कराना चाहिए। इससे बहुत सी चीजें साफ हो सकेंगी।
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए बिडेन को चेकअप कराने की चुनौती दी है। ट्रंप ने लिखा कि वो मांग करते हैं कि स्लीपी बिडेन को डिबेट से पहले या बाद में जांच करानी चाहिए।
डोनाल्ड ट्रंप की जो बिडेन से जुबानी जंग
अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि वो अपने प्रचार अभियान और डिबेट में भाग लेने से पहले वे हर तरह की पारदर्शिता बरतने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। डिबेट को लेकर उनकी तैयारी पूरी है। ट्रंप ने अपने दावे पर कोई सबूत पेश नहीं किए हैं मगर बिडेन के ड्रग टेस्ट की मांग को लेकर वे अडे हैं। उनका कहना है कि इस तरह से उनकी विसंगति का सभी को पता चल सकेगा।
गौरतलब है कि नवंबर में होने वाले चुनाव में बिडेन का पलड़ा भारी है। कई राज्यों में हुए सर्वे में बिडेन ट्रंप से आगे बताए जा रहे हैं। ऐसे में ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव दोबारा जीतने के लिए हर तरह के पैतरे अपना रहे हैं। वे बिडेन की छवि को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
Updated on:
28 Sept 2020 01:44 pm
Published on:
28 Sept 2020 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
