
डोनाल्ड ट्रंप।
वाशिंगटन। ईरान को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर अभी भी सख्त बने हुए हैं। सोमवार को ट्रंप ने ऐसे लोगों की संपत्ति को ब्लॉक करने का फैसला लिया है जो ईरान को हथियारों की आपूर्ति या फिर ऑर्थिक सेवाएं प्रदान करा रहे हैं।
अमरीकी राष्ट्रपति के अनुसार वे ईरान में पारंपरिक हथियारों की आपूर्ति, बिक्री या सहायता करने वालों के साथ-साथ प्रशिक्षण,वित्तीय सेवाएं और सहायता प्रदान करने वाले लोगों के यूएस में संपत्ति को लेकर बंदिशें लगा रहे हैं। अमरीकी राष्ट्रपति के अनुसार इस आदेश से पूरे क्षेत्र में आतंकवादियों और खतरनाक लोगों को हथियार के निर्यात करने की ईरानी शासन की क्षमता पर असर पड़ेगा। इसके साथ अपनी सेना बनाने और हथियारों की क्षमता हासिल करने पर भी रोक लग सकेगी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों एक अमरीकी शीर्ष अधिकारी की ओर से एक बयान में कहा गया था कि ईरान बहुत जल्द इस साल के आखिर तक परमाणु हथियार बना सकता है। इसके कुछ दिनों बाद ट्रंप का ये फैसला सामने आया है। अमरीकी अधिकारी का दावा है कि प्रतिबंधों के बावजूद ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को जारी रख सकता है।
Updated on:
22 Sept 2020 10:34 am
Published on:
22 Sept 2020 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
