
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बड़ा बयान।
वॉशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए देश में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है। उन्होंने भारतीय समयानुसार शुक्रवार देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कई तरह के एतिहयाती कदम उठाए जा रहे हैं।
50 अरब डॉलर का फंड
राष्ट्रपति ट्रंप ने देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए करीब 50 अरब डॉलर का फंड भी घोषित किया है। इसके साथ ही उन्होंने अमरीका के सभी राज्यों में कोरोना वायरस से निपटने के लिए पर्याप्त इमरजेंसी सेंटर स्थापित करने के लिए भी कहा है।
30 दिन के लिए प्रतिबंध लगाया
गौरतलब है कि न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक अमरीका में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए,अमरीका ने यूरोप से अमरीका की सभी तरह की यात्राओं पर 30 दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आने वाले कुछ हफ्तों में हर नागरिक को कुछ बदलाव लाने की आवश्यकता होगी। आने वाले आठ माह में इस परिस्थिति के उबरने की कोशिश रहेगी। लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता होगी।
Updated on:
14 Mar 2020 12:06 pm
Published on:
14 Mar 2020 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
