
Melania Trump Donald Trump on India Visit
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे ( Donald trump India visit ) से संबंधित बड़ी खबर आ रही है। अमरीकी राष्ट्रपति के तौर पर 24-25 फरवरी को ट्रंप पहली बार भारत आएंगे। इस बारे में वाइट हाउस ने जानकारी दी है। वाइट हाउस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट में बताया कि ट्रंप के साथ अमरीका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ( Melania Trump ) भी उनके साथ होंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने भारत की यात्रा पर ट्रंप
ट्रंप का यह दौरा दो दिनों का है। ट्वीट में लिखा गया कि 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने भारत की यात्रा पर जाएंगे। वाइट हाउस ने आगे लिखा है कि ट्रंप की यात्रा अमरीका-भारत की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में काफी असरदार साबित होगी। इसके साथ ही अमरीकी और भारतीय लोगों के बीच मजबूत और स्थायी बंधन जाहिर करने में मददगार साबित होगा।
गुजरात में ट्रंप का यह कार्यक्रम
यह भी कहा जा रहा है कि ट्रंप और मेलानिया गुजरात भी जा सकते हैं। इस दौरे को लेकर गुजरात सरकार ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। संभावना यह भी है कि अहमदाबाद के मोटेरा इलाके में नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम का उद्धाटन ट्रंप के हाथों कराया जा सकता है। बता दें कि यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
Updated on:
11 Feb 2020 08:45 am
Published on:
11 Feb 2020 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
