scriptडोनाल्ड ट्रंप का हांगकांग पर बड़ा बयान, ‘मैं नहीं होता तो 14 मिनट में तबाह हो जाता देश’ | Donald trump says he saved Hong kong from being destroyed in 14 mins | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

डोनाल्ड ट्रंप का हांगकांग पर बड़ा बयान, ‘मैं नहीं होता तो 14 मिनट में तबाह हो जाता देश’

हाल ही में अमरीकी सीनेट में पेश हुआ था हांगकांग से जुड़ा एक बिल
ट्रंप ने कहा- हम हांगकांग के साथ खड़े हैं

नई दिल्लीNov 24, 2019 / 04:44 pm

Shweta Singh

donald trump

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हांगकांग को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने हांगकांग को तबाह होने से बचा लिया है। ट्रंप ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग लोकतंत्र समर्थक आंदोलन को कुचलने के लिए सैनिक भेजने वाले थे, लेकिन उन्होंने ही ऐसा करने से रोक दिया। ट्रंप का कहना है कि अगर वो नहीं होते तो हांगकांग को मात्र 14 मिनट में तबाह कर दिया जाता।

मैंने रोका है चीनी राष्ट्रपकति को: ट्रंप

हाल ही में अमरीकी सीनेट में हांगकांग से जुड़ा एक बिल पेश किया गया है। इसी बिल पर बात करते हुए ट्रंप ने यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे कहूंगा कि हम हांगकांग के साथ खड़े हैं, लेकिन मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ भी हूं। वह मेरे मित्र हैं। वह एक अविश्वसनीय आदमी हैं।

हांगकांग के बाहर लाखों चीनी सैनिक

बयान में ट्रंप ने आगे कहा कि चीनी राष्ट्रपति ने हांगकांग के बाहर लाखों चीनी सैनिक तैनात करने के आदेश दिए हैं। हालांकि, वे अंदर इसलिए नहीं जा रहे हैं क्योंकि मैंने उनसे ऐसा करने से मना किया है। ट्रंप ने कहा, ‘मैंने जिनपिंग से कहा कि ऐसा करना आपकी बड़ी भूल होगी। इससे व्यापार सौदे पर बेहद नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।’

Home / world / Miscellenous World / डोनाल्ड ट्रंप का हांगकांग पर बड़ा बयान, ‘मैं नहीं होता तो 14 मिनट में तबाह हो जाता देश’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो