
वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) के आसपास के लोग भी अब कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। हाल ही में उनके एक सैन्य सहयोगी भी कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में ट्रंप ने प्रण लिया है कि वह हर रोज कोवडि-19 (Covid-19) का टेस्ट कराएंगे। दरअसल, ट्रंप के सैन्य सहयोगी के संक्रमित होने के बाद से ट्रंप प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बड़े अधिकारी अब अपना टेस्ट कराने में लगे हुए हुए हैं।
हालांकि, ट्रंप का कहना है कि वह उनसे ज्यादा संपर्क में नहीं आए थे। वाइट हाउस (White House) के ओवल ऑफिस में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वे उनसे बहुत कम मिले हैं। वे एक अच्छे व्यक्ति हैं। लेकिन वे उनके कम संपर्क में आए। उपराष्ट्रपति माइक पेंस (Mike pence) भी उनसे कम संपर्क में आए थे। लेकिन इसके बावजूद माइक जांच की गई है।
एक सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि उनके साथ उपराष्ट्रपति और वाइट हाउस के अन्य कर्मचारी कोरोना वायरस की हर रोज जांच करवाएंगे। इस पर ट्रंप ने कहा कि अभी हाल ही में उन्होेंने अपनी जांच करवाई है। रिपोर्ट नेगेटिव आई। माइक ने भी जांच करवाई जो नेगेटिव आई।
अमरीकी राष्ट्रपति के अनुसार वे जांच इसलिए करवाते हैं ताकि आपने मन के भ्रम को दूर किया जा सके। उनका मानना है कि जांच से हर चीज सामने आ सकती है। आप कहीं भी को कोई काम करें, फर्क नहीं पड़ता। परीक्षण सब कुछ नहीं बता सकता। इसलिए सप्ताह में एक बार जांच करते हैं। लेकिन अब वे हर दिन एक बार जांच करवाएंगे।
Updated on:
08 May 2020 11:44 am
Published on:
08 May 2020 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
