
बिल क्लिंटन ने ट्रंप पर कसा तंज।
वाशिंगटन। अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (Bill Clinton) ने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर तीखा तंज कसा है। उनका कहना है कि ट्रंप के कार्यकाल में ओवल ऑफिस 'कमान केंद्र बनने के बजाए अफरातफरी वाले तूफान केंद्र' में बदल गया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के लिए राष्ट्रपति होना घंंटों टीवी पर दिखाई देना, सोशल मीडिया पर गाली देना और अपने किए कामों की जिम्मेदारी नहीं लेना।
बेरोजगारी दर तीन गुनी हो चुकी है
डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन प्रतिनिधियों को संबोधित कर उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप कहा करते हैं कि हम विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं। विश्व की सबसे बड़े औद्योगिकीकरण होने के बावजूद हमारी बेरोजगारी दर तीन गुनी हो चुकी है। गौरतलब है कि इस सम्मेलन में जो बिडेन को औपचारिक रूप से पार्टी का राष्ट्रपति उम्मीदवार नामित किया गया।
क्लिंटन के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव दुनिया का सबसे अहम चुनाव है। इस साल का चुनाव कोविड-19 महामारी के बीच हो रहा है। यह बहुत कठिन काम है, जिसमें 1,70,00 लोगों की मौत हुई है। लाखों लोगों की नौकरियां चली गईं व छोटे कारोबार खत्म हो गए।
कोविड-19 से निपटने तरीको की की आलोचना
ट्रंप के कोविड-19 से निपटने तरीको की की आलोचना कर क्लिंटन ने कहा कि पहले अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि वायरस काबू में है। इसके कुछ दिन बाद कहा कि जल्द ही यह खत्म हो जाएगा। जब यह न हुआ तो वह रोजाना टेलीविजन पर आकर कहते रहे, वे शानदार काम कर रहे हैं। अहम सूचनाएं हमसे छिपाई गईं। वैज्ञानिकों की सलाह को नजरअंदाज किया गया।
बिडेन दोबारा बेहतरी के लिए प्रयास करने का काम करेंगे
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि अमरीका चुनाव की ओर बढ़ रहा है। लोगों को फैसला करना है कि ट्रंप का कार्यकाल आगे बढ़े या किसी अन्य को ये कमान सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप अगले चार साल में आरोप लगाने, धमकाने और अपमानित करने से ज्यादा कुछ नहीं करेंगे। आप यह भी जानते हैं कि दो बार के उपराष्ट्रपति जो बिडेन दोबारा बेहतरी के लिए प्रयास करने का काम करेंगे।
Updated on:
20 Aug 2020 07:58 am
Published on:
19 Aug 2020 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
