13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई: बस दुर्घटना में 12 भारतीयों समेत 17 की मौत, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया शोक

वाणिज्य दूतावास मृतक के कुछ रिश्तेदारों के संपर्क में है बस दुबई से मस्कट जा रही थी बस दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका

less than 1 minute read
Google source verification
accident

दुबई में बस दुर्घटना, 17 लोगों में आठ भारतीयों की मौत

मस्कट।दुबई में हुई एक भयानक बस दुर्घटना में 12 भारतीयों समेत 17 लोगों की मौत हो गई है। दुबई में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि दुर्घटना में आठ भारतीय मारे गए। उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारियों और रिश्तेदारों को सूचित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद अचानक बस पलट गई। भारतीय वाणिज्य दूतावास मृतक के कुछ रिश्तेदारों के संपर्क में है। बस दुबई से मस्कट के लिए जा रही थी। यह स्पष्ट नहीं है कि किस कारण से बस दुर्घटनाग्रस्त हुई।

रूस में एंटी बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्रालय ने जारी किया वीडियो

बस में 31 यात्री सवार थे

दुबई पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह मामला 6 जून की शाम 5.40 बजे का है। इस बस में 31 यात्री सवार थे। पुलिस की ओर से बताया गया कि घटना में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बस कंपनी ने ट्विटर पर एक बयान जारी किया, जिसमें मरने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अगली सूचना तक मस्कट और दुबई के बीच उनकी दैनिक सेवाओं के निलंबन की घोषणा की।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..