
Earthquake: Chile shaken by earthquake for the second time this week, no casualties
सैंटियागो। दक्षिण अमरीकी देश चिली में भूकंप ( Earthquake In Chile ) के जोरदार झटके महसूस किए गए। इस हफ्ते यह दूसरी बार है जब भूकंप के जोरदार झटकों से चिली थर्रा उठा। जानकारी के मुताबिक, चिली के उत्तरी हिस्से में शनिवार की रात को भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए।
प्रारंभिक तौर पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। भूकंप के इस झटके से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि भूकंप का झटका आने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर भागते हुए देखे गए। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दिखाई दे रहा है कि घरों में रखे सामान, पंखे आदि जोर-जोर से हिलने लगे। इसके बाद घबराए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलने लगे।
बता दें कि इससे पहले इसी हफ्ते मंगलवार को जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। मंगलवार को 6.8 तीव्रता की भूकंप के झटके आए थे। इसमें भी किसी तरह की क्षति नहीं हुई थी।
30 किमी नीचे था भूकंप का केंद्र
अमरीकी भूगर्भ सर्वे ने बताया है कि भूकंप का केंद्र 30.7 किलोमीटर की गहराई में देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से में ओवाले के पास था। यह स्थान राजधानी सेंटियागो से 400 किलोमीटर दूर उत्तर में है।
भूकंप के झटकों के बाद चिली के राष्ट्रीय आपात कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस प्राकृतिक आपदा में किसी के भी घायल होने या हताहत होने या किसी के संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
मालूम हो कि चिली पैसिफिक के 'रिंग ऑफ फायर' पर स्थित है। यहां पर अक्सर भूकंप आते रहते हैं, जिनकी तीव्रता अमूमन 6 से अधिक होती है। इससे पहले चिली में 27 फरवरी 2010 में सबसे शक्तिशाली भूकंप आया था। उस दौरान 8.8 तीव्रता के भूकंप के झटकों से पूरा चिली थर्रा उठा था। इतनी शक्तिशाली भूकंप के झटकों के बाद सुनामी आ गई थी। इस आपदा में 526 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, जबकि दर्जनों लोग लापता हो गए थे।
Updated on:
06 Sept 2020 05:49 pm
Published on:
06 Sept 2020 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
