
नई दिल्ली। इंग्लैंड में 25 साल की एक बहादुर महिला ने 2 साल की बेटी को बचाने के लिए अपने प्राण त्याग दिए। लीन कॉलोपी नाम की महिला अब इस दुनिया में नहीं है। लेकिन उनकी जान से प्यारी बेटी इस दुनिया में कैसे रहेगी, इसका जवाब शायद किसी के पास नहीं है। बता दें कि लीन के बॉयफ्रेंड सलीम ने उन्हें 21 बार चाकुओं से गोदा और फिर भी मन नहीं भरा तो उसने लीन पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दिया। जानकारी के मुताबिक 2 साल की लीला सलीम की ही बेटी है। लीला के अलावा लीन की एक और बेटी है, जिसका नाम लोला है।
जानकारी के मुताबिक जब 40 वर्षीय सलीम लीन पर चाकुओं से हमला कर रहा था, उस वक्त लीला मां की गोद में ही थी। लेकिन लीन ने बेटी को एक खरोच नहीं आने दी। सलीम जब लीन पर चाकुओं से हमला कर रहा था, उस वक्त लीन मदद के लिए काफी चिल्ला रही थी। लीन की चीख-पुकार सुनने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस और दमकल में सूचना दी थी। लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंचती, लीन बुरी तरह से ज़ख्मी हो चुकी थी। मेडिकल रिपोर्ट में पता चला कि सलीम द्वारा चाकुओं से किए गए हमले में लीन का चेहरा, छाती, पीठ, हाथ और पैर काफी बुरी तरह से ज़ख्मी हुए थे। इसके अलावा लीन का 65 फीसदी शरीर जल भी चुका था। लिहाज़ा लीन ने 4 दिन अस्पताल में गुज़ारने के बाद दम तोड़ दिया।
पिता द्वारा किए गए हमले में लीला का शरीर भी कई जगहों पर जल गया है। सलीम ने जब लीन पर हमला किया था, उस वक्त उनकी बड़ी बेटी लोला (4 साल) अपने दोस्तों के घर पर थी। मां की मौत के बाद वह लोगों से सवाल कर रही है कि उसकी मां उसे छोड़कर अकेले स्वर्ग क्यों चली गई। बताया जा रहा है कि सलीम से परेशान होकर लीन ने उसे छोड़ दिया था। जिसके बाद लीन ने किसी अन्य शख्स के साथ शादी कर ली थी। लीन के इस फैसले से सलीम को काफी बुरा लगा और उसने लीन से बदला लेने की ठान ली थी। पूरा मामला पिछले साल जुलाई का है। कोर्ट ने सलीम को 30 साल जेल की सज़ा सुनाई है।
Published on:
23 Mar 2018 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
