
रूस की एक विमान में रविवार की रात अचानक भीषण आग लग गई , 41 लोगों की मौत

विमान में आग लगने के फौरन बाद राजधानी मॉस्को के हवाई अड्डे पर आतापतकालीन लैंडिंग कराई गई

सुखोई SSJ-100 विमान में यह आग लगी है, विमान में मौजूद 78 लोगों में से सिर्फ 37 लोग जीवित हैं, यानी 41 लागों की मौत हो गई

आग सबसे पहले विमान के पीछले हिस्से में लगी और फिर देखते ही देखते पूरे विमान में फैल गई

रूस की न्यूज चैनल रसिया-24 ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी यात्रियों को विमान के आपातकाल दरवाजे से बाहर निकाला जा रहा है।