21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग का असर ऑकलैंड तक पहुंचा, धुएं से आसमां हुआ लाल

ऑस्ट्रेलिया में उत्तरी आईलैंड और दक्षिणी आईलैंड के ऊपरी भाग के जंगलों में लगी आग से आने वाले धुएं की यह दूसरी पर्त है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Jan 06, 2020

fire_in_car.jpg

ऑकलैंड शहर के आसमान में धुएं की चादर है।

ऑकलैंड। ऑस्ट्रेलिया में जंगली आग लगने से उससे उठे धुएं से पड़ोसी देश न्यूजीलैंड का ऑकलैंड शहर पर असर डालना शुरू कर दिया है। नारंगी रंग की चादर में ढक गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड के मौसम विज्ञान सेवा मेटसर्विस ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि पछुआ हवाओं का उच्च स्तर धुएं को आसमान सागर से होते हुए न्यूजीलैंड की तरफ ला रहा है।

धुआं रविवार शाम तक यहां आ सकता है और सोमवार सुबह तक छंट सकता है। ऑस्ट्रेलिया में उत्तरी आईलैंड और दक्षिणी आईलैंड के ऊपरी भाग के जंगलों में लगी आग से आने वाले धुएं की यह दूसरी पर्त है।

नए साल की सुबह दक्षिणी आईलैंड में अधिकतर जगह तो आसमान में काला रंग छा गया था, इसके बाद धुआं उत्तरी आईलैंड में फैल गया। हालांकि इससे स्वास्थ्य पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग से लड़ने के लिए न्यूजीलैंड सरकार ने शुक्रवार को 22 और दमकलकर्मी भेजे। बीते साल सितंबर में आग लगने के बाद से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है।

न्यूजीलैंड के रक्षा मंत्री रॉन मार्क ने कहा कि रॉयल न्यूजीलैंड एयर फोर्स एनएच 90 के तीन हेलीकॉप्टर,दो आर्मी कॉम्बेट इंजीनियर सेक्शन के साथ-साथ कमांड एलीमेंट अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया भेजे जाएंगे।