13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल बिहारी वाजपेयी का निधन: अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे विदेशी प्रतिनिधि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए विदेशों से प्रतिनिधियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।

2 min read
Google source verification
atal bihari vajayee

अटल बिहारी वाजपेयी का निधन: अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे विदेशी प्रतिनिधि

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए विदेशों से प्रतिनिधियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, नेपाल के विदेश मामलों के मंत्री पीके ग्यावाल, श्रीलंका के कार्यरत विदेशी मंत्री लक्ष्मण किरीला, बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली और पाकिस्तान के कानून मंत्री कानून मंत्री अली जफर आज दिल्ली में पूर्व प्रधान मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

अटल जी को था इस एक चीज से खास लगाव, स्वयं विज्ञान भी कर चुका है इसके फायदों की पुष्टि

अटल बिहारी बाजपेयी को दुनिया भर से श्रद्धांजलि

भूटानी राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। वह भारत रत्न पुरस्कार विजेता और पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए यहां आए हैं। इसके अलावा नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली और बांग्लादेश के विदेश मंत्री एएच महमूद अली सहित कई विदेशी गणमान्य व्यक्ति इस अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

अटल बिहारी वाजपेयी के साथ-साथ 10 दिन में इन 5 बड़ी शख्सियतों ने कहा अलविदा

श्रीलंका के सरकारी सूचना विभाग ने पुष्टि की कि देश के कार्यकारी विदेश मंत्री लक्ष्मण किरिला वाजपेयी के अंतिम संस्कार में प्रधान मंत्री रणिल विक्रमेसिंघे के विशेष दूत के रूप में आये है।

जब पशु चुराने के आरोप का विरोध करने चीनी दूतावास में भेड़ लेकर पहुंच गए थे अटल बिहारी वाजपेयी

पाकिस्तान ने भेजा विशेष प्रतिनधिमंडल

पाकिस्तान पूर्व पीएम वाजपेयी के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए एक विशेष दल भेज रहा है। पाकिस्तान के कार्यकारी कानून और सूचना मंत्री अली जफर पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंच गए है। उधर अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत के लिए रवाना हो चुके हैं।