
कैनबेरा। भारत में इस वक्त रेप के एक के बाद एक भयानक घटनाओं के सामने आने से लोगों में इसको लेकर काफी आक्रोश है। लगातार सामने आ रहीं ऐसी घटनाओं ने देश में महिला सुरक्षा और उनकी स्थिति पर एक प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। लेकिन सिर्फ भारत ही नहीं दुनियाभर के लगभग सभी देशों में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न एक गंभीर समस्या बन चुकी है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया से एक चौंकानेवाली खबर आ रही है। किसी आम नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी ने अपने साथ हुए रेप को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया है।
पिता को थी अपनी राजनीति की चिंता
दरअसल, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पीएम बॉब हॉक की सबसे छोटी बेटी रोसलिन डिलन का आरोप कि उनके साथ 1980 के दशक में बलात्कार हुआ था। इस खबर के बाहर आते ही हड़कंप मच गया है। पूर्व पीएम की बेटी ने कहा है कि उनके पिता को भी इस बारे में जानकारी थी, लेकिन उन्होंने अपने करियर की चिंता करते हुए उन्हें मुंह बंद रखने की हिदायत दी थी। डिलन का दावा है कि उनके पिता के करीबी और पूर्व सांसद बिल लैंडरयू ने उनके साथ दुष्कर्म किया था।
ऑफिस में काम करते हुए तीन बार हुआ यौन उत्पीड़न
सिर्फ आरोन नहीं, रोसलिन डिलन के ऑस्ट्रेलियाई साइट द न्यू डेली ने इन दावों के समर्थन में कोर्ट के सामने दस्तावेज भी रखा है। डिलन ने कहा कि दोनों आदमी अब मर चुके हैं। फिलहाल डिलन अपने पिता की मिलियन ऑस्ट्रोलियाई डॉलर की संपत्ति पर अपना दावा पेश कर रही हैं। इसके लिए पेश किए गए एक हलफनामे में उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे बिल लैंडरयू के ऑफिस में कार्यरत थी , उसी दौरान बिल ने उनका रेप किया था।
पुलिस में शिकायत कराने जा रही थी डिलन
कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, 1983 में तीन बार उनका यौन शोषण किया गया था। जब तीसरी बार उनका रेप हुआ तो इस बारे में उन्होंने अपने पिता को बिल लैंडरयू के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात बताई। लेकिन उनके पिता ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। डिलन ने बताया, 'तुम ऐसा नहीं करते कर सकती, मैं लेबर पार्टी के नेता के तौर चुनाव लड़ रहा हूं और इस वक्त मैं कोई विवाद नहीं चाहता हूं।'
बहन का बयान
डिलन की बहन ने इन आरोपों पर बयान देते हुए कहा कि उन्हें उस समय लोगों को बताया चाहिए था। लोग उनको समर्थन देते। अब इस तरह इसमें लीगल सिस्टम शामिल नहीं करना चाहिए। इसपर उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि 1980 के ऑस्ट्रेलियाई राजनीति में हॉक एक प्रमुख व्यक्ति थे, उन्होंने चार चुनाव जीते थे।
Updated on:
09 Dec 2019 08:48 am
Published on:
09 Dec 2019 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
