16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस: फ्रांस के विशेषज्ञों का दावा, इस दवा के सेवन करने से होगा खतरा

Highlights आईब्रूफेन जैसी एंटीबॉयटिक दवा को खाना हानिकारक मरीज की बीमारी और जटिल हो सकती है। फीवर होने पर मरीजों को पैरासिटामाल ही दें।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Mar 16, 2020

france doctor

फ्रांस के विशेषज्ञों का दावा, एंटीबायटिक का सेवन न करें।

पेरिस।कोरोना वायरस से बचाव को लेकर तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। फ्रांस के विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण के दौरान दवाओं का सेवन सूझबूझ से किया जाए, नहीं तो कोरोना वायरस का खतरा और बढ़ जाता है। इस मामले में डॉक्टरों ने एक दवाई को खासतौर पर न लेने की सलाह दी है।

इजराइल में राजनीतिक गतिरोध होगा खत्म, गेंट्ज को सरकार गठन का न्योता मिला

यह दवा इस बीमारी और हवा दे सकती है। फ्रांस के स्वाथ्य मंत्री डॉक्टर ओलिवर वेरन का कहना है कि आईब्रूफेन जैसी एंटीबॉयटिक दवा को खाना हानिकारक हो सकता है। इससे इफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। फीवर होने पर मरीजों को पैरासिटामाल दवा के अलावा कुछ नहीं देना चाहिए।

जनवरी के बाद से,सभी फ्रांसीसी निवासी सबसे अधिक फार्मासिस्ट से सलाह लेते हैं यदि वे लोकप्रिय दर्द निवारक दवाएं जैसे कि इबुप्रोफेन, पेरासिटामोल और एस्पिरिन खरीदना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं। इस तरह की दवा से मरीज की बीमारी और जटिल हो सकती है।

फ्रांस में भी कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन वाली स्थिति है। यहां पर लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। डॉक्टरों ने लोगों को हिदायत दी है कि लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं। यहां कई पर्यटक स्थल बंद कर दिए गए हैं। लोगों की सड़कों पर आवाजाही काफी कम हो गई है।