
पेरिस। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आतंकवाद और इस्लामिक स्टेट को लेकर बड़ा बयान दिया है। मैक्रों ने पश्चिम अफ्रीका में IS के चरमपंथ के खिलाफ लड़ने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया है। फ्रांसीसी सैन्य बलों द्वारा माली में IS के 33 आतंकवादियों को मार गिराए जाने के बाद मैक्रों ने यह बयान दिया।
हम लड़ाई जारी रखेंगे: मैक्रों
पश्चिम अफ्रीका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन मैक्रों ने शनिवार को कोट डिलवोइर के मुख्य शहर अबिडजान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'हमें इस खतरे का सामना करने के लिए प्रतिबद्ध और एकजुट रहना चाहिए।' फ्रांसीसी राषट्रपति ने आगे कहा, 'हम लड़ाई जारी रखेंगे।'
4,500 फ्रांसीसी सैनिक अफ्रीका में कर रहे हैं आतंक का मुकाबला
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांसीसी सेना ने हेलीकॉप्टरों, जमीनी सैनिकों और ड्रोन का इस्तेमाल करके सेंट्रल माली के मोपती क्षेत्र में एक सैन्य अभियान को अंजाम दिया। 2015 से, करीब 4,500 फ्रांसीसी सैनिकों को पश्चिम अफ्रीका के साहेल क्षेत्र में भेजा गया है ताकि चरमपंथी लड़ाकों का मुकाबला करने और क्षेत्र में सुरक्षा बहाल करने में मदद मिल सके।
Updated on:
22 Dec 2019 11:58 am
Published on:
22 Dec 2019 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
