केनबरा। भारी बारिश या बाढ़ आने पर अक्सर लोगों को सुरक्षित स्थान की तलाश करते देखा जाता है। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जब शहर में जब भारी बारिश हुई तो कई सारे मेढक एक सांप की पीठ पर ही जा बैठे। वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब एक दर्जन मेढक 11 फीट लंबे अजगर पर ही सवार हो गए। सोशल साइट पर शेयर किए जाने के बाद ये वीडियो खूब वायरल हुई है। मामला ऑस्ट्रेलिया के कुनुनउरा का है। इस फोटो को एन्ड्रू मॉक ने ट्विटर पर सबसे पहले शेयर किया था।