21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुंदर पति की चाहत में लड़कियां कर रही हैं प्लास्टिक सर्जरी, पल भर में पा रही हैं उठे हुए गाल, पतली नाक

Highlights -प्लास्टिक सर्जरी करवाने वाली 50% युवतियां 26 से कम उम्र की-वजह- सुंंदर पति और तरक्की पाना-बड़ी आंखें, उठे हुए गाल, पतली नाक पाने के लिए सर्जरी करवा रही है

less than 1 minute read
Google source verification
सुंदर पति की चाहत में लड़कियां कर रही हैं प्लास्टिक सर्जरी, पल भर में पा रही हैं उठे हुए गाल, पतली नाक

सुंदर पति की चाहत में लड़कियां कर रही हैं प्लास्टिक सर्जरी, पल भर में पा रही हैं उठे हुए गाल, पतली नाक

बीजिंग. अगर आपको हैंडसम व कमाने वाले पति की तलाश है और इसके लिए आप सुंदर दिखना चाहती हैं तो इसके लिए आपके पास एक बेहतर तरीका है। चीन में लड़कियों के बीच कॉस्मेटिक सर्जरी का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। इससे सुंदर दिखने के साथ- साथ अच्छा पति पाने का सपना भी पूरा हो रहा है। चीन में युवतियां बड़ी आंखें, उठे हुए गाल, पतली नाक पाने के लिए सर्जरी करवा रही है ताकि उनको उनके सपनों का राजकुमार मिल सके।

26 साल से कम उम्र की महिलाएं करवा रही सर्जरी

चाइना एसोसिएशन ऑफ प्लास्टिक एंड एस्थेटिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तीन साल में प्लास्टिक सर्जरी करवाने वाले लोगों की संख्या 2 से 3 गुना बढ़ी है। 2017 में 1.63 करोड़ लोगों ने सर्जरी कराई। रिपोर्ट में पता चला कि ज्यादातर महिलाएं 26 साल से कम उम्र की हैं और ज्यादातर दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों की हैं। जबकि अमेरिका में कॉस्मेटिक सर्जरी कराने वाली युवतियों की संख्या 6% से कम है।

143 डॉलर में होती है आंख को बड़ी दिखाने की सर्जरी

कॉस्मेटिक सर्जरी के ट्रेंड पर रिसर्च कर चुके हांगकांग यूनिवर्सिटी में जेंडर स्टडीज विभाग के प्रो. ब्रेंडा एलेग्रे कहते हैं कि यहां आंख को बड़ी दिखाने के लिए की जाने वाली सर्जरी महज 143 डॉलर में हो जाती है, जो आसपास के देशों की तुलना में काफी सस्ती है। लेकिन बड़ी समस्या यह है कि सभी सर्जरी सफल नहीं होती हैं। चीन ने इसके खिलाफ अभियान चलाकर 2772 गैरकानूनी प्लास्टिक सर्जरी के केस पकड़े थे। 1200 मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं। खास बात यह है कि इस सर्जरी के लिए लोन भी आसानी से मिल जाता है।