विश्‍व की अन्‍य खबरें

Globe 360°: एक क्लिक में जानें दुनिया की दस बड़ी खबरें

world News: ट्रंप पर महाभियोग को लेकर डेमोक्रेट्स के बीच मतभेद
बोइंग ने मानी गलती, 737 मैक्स के डिजाइन में कई कमियां
नाइजीरिया में सुसाइड बम ब्लास्ट, 30 की मौत

नई दिल्लीJun 17, 2019 / 09:36 pm

Anil Kumar

Globe 360°: एक क्लिक में जानें दुनिया की दस बड़ी खबरें

1- ट्रंप पर महाभियोग को लेकर डेमोक्रेट्स के बीच मतभेद

– ट्रंप पर महाभियोग को लेकर अमरीका में हलचल तेज
– डेमोक्रेट्स सांसदों ने महाभियोग को लेकर कसी कमर
– इस मिशन में सबसे बड़ी बाधा बनीं हाउस स्पीकर पेलोसी
– नैंसी पेलोसी की नजर में महाभियोग काफी नहीं
– ट्रंप को जेल की सजा दिलवाना चाहती हैं स्पीकर नैंसी पेलोसी

पाकिस्तान को कर्ज नहीं देगा ADB, दुनियाभर में शर्मिंदगी की नौबत

2- बोइंग ने मानी गलती, 737 मैक्स के डिजाइन में कई कमियां

– 737 मैक्स 8 हादसे के बाद पहली बार बोइंग ने मानी गलती
– बोइंग ने कहा- हमसे डिजायन में बड़ी गलती हुई है
– पहले बोइंग ने किसी तरह की खामी से इनकार किया था
– लायन और इथियोपियन एयर हादसे में 330 से अधिक की मौत
– इन दोनों हादसों के बाद बोइंग 737 मैक्स 8 की सेवाएं बंद

हांगकांग विवाद में कूदा अमरीका, G20 सम्मेलन में शी जिनपिंग को घेरेंगे ट्रंप

3- नाइजीरिया में सुसाइड बम ब्लास्ट, 30 की मौत

– नाइजीरिया में एक के बाद एक तीन आत्मघाती बम विस्फोट
– बम ब्लास्ट में कम से कम तीस लोग मारे गए हैं
– इन हमलों में कम से कम 40 लोग घायल हो गए हैं
– स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने दी हमले की जानकारी
– बोर्नो राज्य की राजधानी मैदुगुरी के पास हुआ विस्फोट

चीन और मालदीव के बीच अहम समझौता टूटने के कगार पर, भारत के लिए बड़ी राहत

4- मालदीव ने दिया चीन को झटका

– चीन और मालदीव के बीच अहम समझौता टूटने के कगार पर
– भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत है समझौते का टूटना
– वेधशाला बनाने के लिए चीन से समझौता खटाई में
– सोलिह की सरकार से नया करार होना बेहद मुश्किल
– हिंद महासागर में चीन भारत के लिए चुनौती बनकर उभरा है

पाकिस्तान एयरस्पेस अब 28 जून तक रहेगा बंद, तीसरी बार बढ़ाई समय-सीमा

5- इंडोनेशिया में बड़ा सड़क हादसा

– इंडोनेशिया में चलती बस में ड्राइवर और यात्री के बीच बहस
– भीषण हादसे में 12 की मौत, कई अन्य घायल
– यात्री की ड्राइवर के साथ हुई बहस के बाद एक्सीडेंट
– बस ने सड़क पर मारी कई गाड़ियों को टक्कर
– टोल बूथ पर खड़ी गाड़ियों को मारी जोरदार टक्कर

अमरीका: बड़ी कटौतियों से जूझ रही है अर्थव्यवस्था, बजट को लेकर शुरू हुआ गतिरोध का नया दौर

6- नेतन्याहू ने ट्रंप के नाम पर किया गोलन हाइट्स का नामकरण

– इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का एलान
– अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर बसाई बस्ती
– गोलन हाइट्स का नाम बदलकर रमात ट्रंप रखा जाएगा
– हारेट्ज की रिपोर्ट में नेतन्याहू का बयान जिक्र किया गया
– ट्रंप ने कहा, यह गोलन का सबसे ऐतिहासिक दिन

भारत और रूस की नजदीकियों से फिर बौखलाया अमरीका, एस-400 के सौदे को लेकर दी बड़ी चेतावनी

7- भारतीय मूल के अमरीकी परिवार के 4 सदस्य घर के अंदर मृत

– अमरीका में भारतीय मूल के परिवार के साथ हुआ बड़ा हादसा
– भारतीय मूल के अमरीकी परिवार के 4 सदस्य घर के मृत
– अपने ही घर के अंदर मरे पड़े मिले परिवार के चार सदस्य
– पुलिस का दावा, इन लोगों को नजदीक से गोली मारी गई
– फिलहाल घटना का कोई सुराग नहीं, मामले की जांच जारी

डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका देने की तैयारी में मोदी सरकार, 29 अमरीकी उत्पादों पर बढ़ाया जाएगा शुल्क

8- गल्फ में जारी तनाव को लेकर अमरीका का बड़ा बयान

अमरीका खाड़ी में सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है- पोम्पियो
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप युद्ध रोकने के लिए हर कोशिश करेंगे
ओमान की खाड़ी में दो नए पोतों की तैनाती करेगा अमरीका
ओमान की खाड़ी में कुछ दिन पहले ही हुआ था हमला
हमले में एक शिपिंग कंपनी के दो टैंकर हुए बर्बाद

अमरीका को पोलैंड में रूसी हमले का डर, 1000 सैनिकों की तैनाती का प्रस्ताव

9- नई स्वास्थ्य योजना लागू करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

– ट्रंप कुछ महीनों में नई स्वास्थ्य सेवा योजना लागू करेंगे
– राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नई स्वास्थ्य सेवा का किया एलान
– ओबामा केयर की तर्ज पर ट्रंप ने शुरू किया अभियान
– दो महीने के अंदर या इससे भी हो सकती है इस बात की घोषणा
– ट्रंप इस समय अपने चुनावी मिशन को धार देने में जुट गए हैं

राष्ट्रपति हसन रूहानी का आरोप, ईरान के खिलाफ ‘आर्थिक आतंकवाद’ फैला रहा है अमरीका

10- पाकिस्तान के नए आईएसआई प्रमुख बने लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद

पाकिस्तानकी सेना में बड़े पैमाने पर हुआ फेरबदल
गुप्तचर एजेंसी के प्रमुख पद को सिर्फ आठ माह में बदला
मुनीर को कोर कमांडर गुजरांवाला के रूप में नियुक्त किया गया
लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को ISI के नए प्रमुख बनाए गए
अपने कट्टर विचारों के लिए जाने जाते हैं लेफ्टिनेंट जनरल हमीद

Read the latest world news on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Home / world / Miscellenous World / Globe 360°: एक क्लिक में जानें दुनिया की दस बड़ी खबरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.