
sundar pichai
वाशिंगटन। भारत में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। कहीं लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही है तो कहीं इलाज के लिए बेड नहीं हैं। ऐसे में कई मित्र देशों ने मदद की पेशकश की है। अब गूगल कंपनी ने भी भारत की मदद के लिए 135 करोड़ रुपये की फंडिंग देने की घोषणा की है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने खुद ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है।
सुंदर पिचाई के ट्वीट के अनुसार भारत में कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए गूगल ने 135 करोड़ रुपये का फंड देने की घोषणा की है। यह फंड गिव इंडिया और यूनिसेफ के जरिए भारत को मिल सकेगा।
टेस्टिंग उपकरण समेत मेडिकल सप्लाई दी जाएगी
गिव इंडिया को दिए फंड से उन लोगों को आर्थिक मदद मिल सकेगी जो कोरोना के कारण सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। उन्हें अपने रोजमर्रा के खर्च को उठाने में दिक्कत का सामना न करना हो। इसके साथ यूनिसेफ के जरिए ऑक्सीजन और टेस्टिंग उपकरण समेत मेडिकल सप्लाई दी जाएगी। गूगल के कर्मी भी भारत के लिए चंदा एकत्र करने के लिए अभियान चला रहे हैं। अभी तक 900 गूगल कर्मियों ने 37 करोड़ रुपये का फंड जमा किया है।
गौरतलब है कि भारत में रविवार को कोरोना के साढ़े तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आए थे। ये अभी तक किसी देश में एक दिन के अंदर आए सबसे अधिक मामले हैं। वहीं कोरोना के कारण 2800 से अधिक मरीजों ने दम तोड़ा दिया है। यह भारत में कोरोना से होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं।
Published on:
26 Apr 2021 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
